Upcoming Web Series and Movies On Netflix 2021: दोस्तों आज ही Netflix ने यह ऐलान किया है की इस साल यानी की 2021 में इंडिया के अन्दर अपने प्लेटफार्म पर कौन कौन सा कंटेंट लाने वाला है .
तो आज हम आपको उन सभी Web Series और Movies के बारे में बताने वाले जो 2021 में Netflix पर स्ट्रीम होंगी तो चलिए आपको बताते है 2021 में आने वाले धमाकेदार कंटेंट के बारे में .
Upcoming Web Series and Movies On Netflix 2021
तो दोस्तों Netflix इस साल इंडिया के अन्दर 41 कंटेंट लेकर आने वाला है , सबसे पहले हम स्टार्ट करते हैं की इस साल के अन्दर आपको कौन कौन सी Web Series के सीक्वल्स देखने को मिलेंगे .
Delhi Crime Season 2
सबसे पहले हम स्टार्ट करते हैं Delhi Crime Season 2 से, इस साल आपको Delhi Crime का Season 2 देखने को मिलेगा जिसके अन्दर आपको शैफाली शाह और राजेश तेलंग देखने को मिलेंगे लेकिन इस बार एक अलग केस की स्टोरी दिखाई जाएगी .
यानी की आपको Delhi Crime Season 1 और Delhi Crime Season 2 की कहानी में कुछ भी मिलता जुलता नज़र नहीं आयेगा सिवाए इसकी स्टार कास्ट के , इस सीजन में किसी नए केस की कहानी देखने को मिलेगी .
Jamtara Season 2
दूसरी Web Series है Jamtara का Season 2, साइबर क्राइम पर आधारित इस सीरीज का भी आपको सीजन 2 इसी साल में देखने को मिलेगा .
She Season 2
इसका तीसरा कंटेंट है She का Season 2, यह Web Series एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके अन्दर आपको अदिति पोहंकर और विजय वर्मा देखने को मिले थे .
Kota Factory Season 2
इसका अगला सीक्वल है Kota Factory का Season 2, दोस्तों Kota Factory के Season 1 ने बहुत धमाल किया था और यूट्यूब पर यह बिल्कुल फ्री में अवेलेबल था.
लेकिन इस बार आपको Kota Factory का Season 2 यूट्यूब पर देखने को नहीं मिलेगा बल्कि आपको इस बार ये Netflix पर देखने को मिलेगा .
Little Things Season 4
अगली वेब सीरीज है Little Things का Season 4, इस वेब सीरीज के पहले के सीजन भी आपको Netflix पर देखने को मिल जायेंगे और अब आने वाल सीजन भी आपको Netflix पर देखने को मिलेगा .
Mismatched Season 2
आपको Mismatched का Season 1 लास्ट इयर ही देखने को मिला था जिसके अन्दर आपको देखने को मिली थी प्राजक्ता कोहली, वैसे तो इस वेब सीरीज में वही सब पुरानी कहानियों को दोबारा से दिखाया गया था जो आप पहले से ही काफी सारी फिल्मो और कहानियों में देख चुके हैं.
अब आने वाले सीजन में आपको क्या देखने को मिलेगा ये तो इस वेब सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा .
Upcoming Movies on Netflix 2021
तो यह थी कुछ ऐसी वेब सीरीज जिनका सिक्वल आपको इस साल Netflix पर देखने को मिलेगा अब हम बात करते हैं की इस साल Netflix पर कौन कौन सी मूवीज आने वाली हैं .
Dhamaka
पहली मूवी है कार्तिक आर्यन की मूवी Dhamaka, यह मूवी कोरियन मूवी The Terror Live का हिंदी रीमेक है जो की Netflix पर आपको देखने को मिलेगा .
Jagame Thandhiram
अगली मूवी है एक तमिल मूवी Jagame Thandhiram जिसकी स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलेंगे धनुष, यह मूवी एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है जो की आपको Netflix पर देखने को मिलेगी .
Penthouse
दोस्तों अगली मूवी है Abbas Mustan की मूवी Penthouse, जिसके अन्दर आपको बॉबी देओल, शर्मन जोशी और अर्जुन रामपाल देखने को मिलेंगे .
Sardar ka Grandson
अगली मूवी है Sardar ka Grandson, जिससे अर्जुन कपूर अपना डेब्यू करने वाले हैं और इस मूवी के अन्दर आपको राकुल प्रीत भी देखने को मिलेगी .
Pagglait
अगली मूवी है सान्या मल्होत्रा की मूवी Pagglait, और यह एक लाइट हार्ड कॉमेडी मूवी है जिसके अन्दर आपको राजेश तेलंग भी देखने को मिलेंगे .
Meenakshi Sundareshwar
सान्या मल्होत्रा की अगली मूवी भी इस साल netflix पर आपको देखने को मिलेगी जिसका नाम है Meenakshi Sundareshwar जिसके हीरो हैं अभिमन्यु दसानी.
Ajeeb Daastaan
इसके बाद Netflix की अगली मूवी है Ajeeb Daastaan जिसके अन्दर आपको अलग अलग कहानियाँ देखने को मिलने वाली हैं .
Haseen Dillruba
तापसी पानू, विक्रांत मैसे और हर्षवर्धन राणे की मूवी Haseena Dillruba भी आपको इस साल Netflix पर देखने को मिलेगी .
Bulbul Tarang
इसके बाद Netflix की अगली मूवी है Bulbul Tarang जिसकी स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलेगी सोनाक्षी सिन्हा, यह एक सोशल थ्रिलर मूवी है जो की आपको netflix पर देखने को मिलेगी .
अब बात करते हैं की आपको इस साल Netflix पर कौन कौन सी नयी Web Series देखने को मिलेंगी .
New Web Series on Netflix 2021
Aranyak Season 1
तो दोस्तों नयी वेब सीरीज में से पहली वेब सीरीज है Aranyak Season 1 यह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी स्टार कास्ट में आपको रवीना टंडन और आशुतोष राणा देखने को मिलेंगे .
Finding Anamika
दूसरी वेब सीरीज है Finding Anamikaयह सीरीज एक फॅमिली ड्रामा थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलेंगी माधुरी दीक्षित और संजय कपूर.
Ray
दोस्तों अगली वेब सीरीज है Ray का Season 1 यह जो वेब सीरीज है वो सत्यजीत रे की शोर्ट स्टोरी पर आधारित है , यह सीरीज एक एन्थोलोजी वेब सीरीज है जिसके अन्दर आपको कुछ एपिसोड्स देखने को मिलेंगे और हर एपिसोड्स के अन्दर आपको अलग अलग कहानी देखने को मिलेगी .
Decoupled
अगली वेब सीरीज है Decoupled जिसके अन्दर आपको आर माधवन और सुरवीन चावला देखने को मिलेंगे, यह वेब सीरीज एक हलकी फुलकी कॉमेडी वेब सीरीज है .
Yeh Kaali Kaali Ankhe
यह एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर वेब सीरीज है जिसके अन्दर आपको देखने को मिलने वाले हैं श्वेता त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन.
Navarasa
अगली वेब सीरीज जो है वो तमिल इंडस्ट्री से बिलोंग करती है जिसका नाम है Navarasa इस वेब सीरीज में 9 अलग अलग कहानिया देखने को मिलेंगी जिनको तमिल इंडस्ट्री के बड़े बड़े डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है .
Feels Like Ishq
यह वेब सीरीज एक रोमेंटिक वेब सीरीज है जिसके अन्दर आपको अनमोल पराशर और राधिका मदन देखने को मिलेंगी .
House Of Secret The Burari Deaths
दोस्तों जैसा की आपको मालुम ही है की बुराड़ी हत्याकांड में क्या हुआ था , बुराड़ी में रहने वाली एक फॅमिली के सारे लोगो खुदखुशी कर ली थी और यह मिस्ट्री सोल्व नहीं हुई थी, अब उसी मिस्ट्री पर यह वेब सीरीज आधारित हैं .
Bombay Begums
जैसा की आपको पता ही है की इसी वीक में आपको Bombay Begums वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है जिसमे 5 से 6 औरतों की कहानी है जिसे लीड कर रही हैं पूजा भट.
साथ ही आपको Netflix पर कपिल शर्मा का स्टैंड अप कॉमेडी भी देखने को मिलने वाली है जिसका नाम कॉमेडी प्रीमियर लीग, जिस तरीके से amazon prime ने कोमिकस्तान निकाला था उसी तरीके से netflix ने यह निकाला है .
दोस्तों इसके अलावा भी Netflix पर कुछ कंटेंट आने वाला है जो की रियलिटी शो की तरह होगा तो यह थी Upcoming Web Series and Movies On Netflix 2021 आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी |