Top 5 Indian Web Series In 2020: पूरी दुनिया में डंका बज चुका है Indian Web Series का क्योंकि अब इन्होने रिस्क लेना शुरू कर दिया है OTT ही एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां सिर्फ और सिर्फ टैलेंट का सिक्का बोलता है .
Indian Web Series का इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर होना इस बात का जीता जगता सबूत है ऑडियंस की Imbd पर रेटिंग्स, हर महीने OTT पर एक ऐसी वेब सीरीज रिलीज़ होती है जो Imdb के सारे रिकार्ड्स तोड़ देती है .
अब बहुत ही जल्द Indian Web Series को इंग्लिश में डब किया जायेगा क्योंकि अब जबरदस्त और दमदार इंडियन वेब सीरीज की डिमांड इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ चुकी है , तो अब हम आपको बतायेंगे 2020 की Top 5 Indian Web Series के बारे में जो अपने क्वालिटी कंटेंट के चलते पूरी दुनिया में पोपुलर हो चुकी हैं .
1. Ashram
सोशल और पोलिटिकल पर मास्टर पीस बनाने वाले प्रकाश झा ( Prakash Jha ) जिनकी खासियत है बिंदास और बेधड़क कंटेंट हमारे सामने लाना , पहली बार सेंसेटिव टॉपिक रिलीजियस पर बनी और इतना ज्यादा पॉपुलर सीधे 7.8 Imdb रेटिंग के साथ 3 पोसिटिव और 2 नैगेटिव पॉइंट्स के साथ MX Player पर अवेलेबल है 2 सीजनस के साथ Ashram.
इस वेब सीरीज का सबसे पहला पोसिटिव पॉइंट है ग्राउंडेड और रियल होना , रिलीजियस मूवी और वेब सीरीज बना कर कई क्रिएटरस ने अपनी पर्सनल भडास निकाली है , ऐसे क्रिएटर सिर्फ और सिर्फ अपनी निगेटिव छवि से अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाते हैं .
लेकिन Ashram में आपको ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा कई इन्सिडेन्स इतने अच्छे से और रियल दिखाए की आप अपने रोज़ मर्रा की लाइफ से कनेक्ट कर सकते हैं .
दूसरा पॉइंट है की कोई चीप पब्लिसिटी के लिए ज़बरदस्ती के कंट्रोवर्शियल सीन्स इसमें नहीं हैं, जो कुछ भी सही गलत होता है वो सारी चीज़े एक दुसरे से कनेक्टेड हैं .
तीसरा पोसिटिव पॉइंट है सभी एक्टर्स की एक्टिंग शुरुआत में बोबी देओल को बाबा के रूप में देखना थोडा स्ट्रगल होगा लेकिन स्ट्रोंग स्क्रीन प्ले और कई सारे सर्पराईज़ेस की वजह से सभी किरदारों को आप आम जिंदगी से रिलेट कर पाते हो .
इस वेब सीरीज का निगेटिव पॉइंट होगा इस वेब सीरीज के एपिसोड्स की लेंथ, कुछ सिंपल सी बातों का एंड रिजल्ट हमे पहले ही पता चल जाता है और उस चीज़ को बहुत लंबा खीचा गया है जो की Ashram Season 2 में हमे साफ़ दिखाई देता है .
लेकिन आप फिर एक अगर एक क्वालिटी कंटेंट देखना चाहते हैं तो MX Player की Ashram Web Series आपके लिए बिलकुल फ्री में अवेलेबल है इस वेब सीरीज में कुछ एडल्ट सीन्स और ओफेंसिव लेंगुएज का यूस किया गया है तो इसलिए आप इसे अपनी फॅमिली के साथ नहीं देख सकते हैं .
2. Scam 1992
नम्बर 2 की इस वेब सीरीज ने पुरे इंडिया में धमाल मचा दिया है, सीधे 9.5 imdb रेटिंग जिसका सिर्फ टाइटल म्यूजिक की काफी है आपके रोंगटे खड़े करने के लिए, हर्षद मेहता की सच्ची कहानी से इंस्पायर क्राइम ड्रामा Scam 1992.
यह उन सीरीज में आती है जिन्हें देखने के बाद आपके दिमाग में इनकी छवि रह जाएगी, इसके तीन बड़े कारण हैं डायरेक्टर हंसल और जय मेहता आपको हर्षद मेहता की लाइफ से इस तरह से कनेक्ट करते है की आप कुछ टाइम के बाद खुद ही अपने आप को हर्षद मेहता समझने लगते हैं .
उसका क्रेडिट इसके सभी एक्टर्स को जाता है खास कर प्रतीक गाँधी, ऐसे एक्टर के टैलेंट को हम आप मिलकर अपनी माउथ पब्लिसिटी से ही फेमस कर सकते हैं, यह सीरीज बहुत ही परफेक्ट है .
स्टॉक मार्किट और बैंकिंग इनका अलग ही चेहरा आपको देखने को मिलेगा, अगर आप स्टॉक मार्किट और बैंकिंग में ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं हो तो भी यह वेब सीरीज अपने साथ बांधे रखती है.
हर एपिसोड 1 घंटे का है उसके बाद भी इतनी टाइट स्क्रीन प्ले और हर एक सेकंड के बाद हर्षद मेहता की लाइफ में अप्स और डाउन आ रहे हैं आपके लिए हर्षद मेहता कभी हीरो तो कभी विलेन और यही बात आपको इस वेब सीरीज से बांधे रखती हैं .
Scam 1992 में आपको किसी भी तरह का एडल्ट सीन और ओफेंसिव लैंग्वेज सुनने को नहीं मिलती है तो इसलिए आप इस वेब सीरीज को अपनी फॅमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं .
3. Aarya
एक गलत डायलाग ऑडियंस की फीलिंग के अगेंस्ट जिससे Web Series की रेटिंग Imdb पर गिरा दी जाती है , इसके बाद भी अपने कंटेंट के दम पर मजबूती से 7.9 Imbd के साथ खड़ी यह क्राइम ड्रामा Web Series Aarya.
जिसमे आपको 9 एपिसोड जिनकी लेंथ 50 मिनट की है जिसके 2 पोसिटिव और 2 निगेटिव पॉइंट के साथ आप डिसाइड कर सकते हैं की क्या यह वेब सीरीज आपने टाइप की है या नहीं .
Aarya Web Series के सबसे ख़ास बात है इसके एक्टर्स जो धीरे धीरे करके आपके साथ कनेक्ट होते हैं, सुष्मिता सेन के करियर का सबसे बेस्ट परफोर्मेंस आपको इस वेब सीरीज में देखने को मिलता है .
इस वेब सीरीज का नेगेटिव पॉइंट है इनके एपिसोड्स की लेंथ लेकिन इसके बावजूद भी इस वेब सीरीज का सस्पेंस आपको अपने साथ कनेक्ट करके रखता है, इस वेब सीरीज में हार्डली एक या दो जगहों पर एडल्ट सीन्स है जिसके चलते हम आपको यह वेब सीरीज अकेले देखने की ही सलाह देते हैं .
तो अगर आप यह वेब सीरीज देखना चाहते है तो यह Disney+Hotstar पर क्वालिटी कंटेंट और बेहतरीन स्क्रीन प्ले के साथ मिलेगी .
4. The Gone Game
The Gone Game 4 एपिसोड्स की छोटी से वेब सीरीज साबित करती हैं की इंडिया के अन्दर कंटेंट को लेकर रेव्ल्युशन शुरू हो चुका है, 7.9 Imdb रेट के साथ यह सीरीज हमारी पर्सनल रेकॉमेंडेशन है जिसके 3 बड़े रीज़नस हैं .
यह वेब सीरीज 2020 में इंडिया में लॉकडाउन के अन्दर शूट की गयी है लेकिन फिर भी इसकी क्वालिटी में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं हुआ है , एक बढ़िया सी स्टोरी लाइन जो आपको एंड तक अपने साथ बांधकर रखती है .
यह एक गुजराल फॅमिली की कहानी है जहा एक के बाद एक हार्टअटैक देने वाले न्यूज़ आते जा रहे हैं, क्या साहिल सच में Covid की वजह से मरा है या उसके पीछे एक डार्क स्टोरी है यह आपको The Gone Game देखने पर पता चलेगा .
इस वेब सीरीज के 4 एपिसोड्स है जिनकी लेंथ 25 मिनट की है जिसमे आपको एक मिनट भी बोर फील नहीं होगा, सबसे कम बजट में बनी और सस्पेंस से भरी हुई जबदस्त वेब सीरीज है .
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो यह एक 2 घंटे की मूवी है जिसे 4 पार्ट में कट करके वेब सीरीज की तरह दिखाया गया है और यह बात आपको फील होगी हर एपिसोड के एंड में और इस वेब सीरीज में कोई भी एडल्ट सीन और ओफेंसिव लैंग्वेज नहीं है इसलिए आप इसे अपनी फॅमिली के साथ देख सकते हैं .
5. Bandish Bandits
इंडिया का सीना एक इंच और चौड़ा कर दिया है Bandish Bandits ने , इंडियन क्लासिकल म्यूजिक को बहुत ही अच्छे तरीके से हमारे सामने पेश करके प्राउड फील करवाती है यह वेब सीरीज .
इस सीरीज के म्यूजिक से आपके कानो के तो सुकून मिलेगा ही लेकिन साथ ही सिनेमैटोग्राफी आपके आँखों को भी सुकून देगी, 8.7 imdb रेटिंग के साथ 2 पोसिटिव एयर एक निगेटिव पॉइंट के बाद आप सोचना के यह आपके टाइप की है या नहीं .
इस वेब सीरीज का सबसे स्ट्रोंग पॉइंट है इसका इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, 2 ग्रेट सिंगर एक इंडियन और एक वेस्टर्न निकल पड़े हैं एक ऐसी जर्नी एक्सपीरियंस करने के लिए जहा उन्हें म्यूजिक के थ्रू अपने आप को एक्सपीरियंस करना है .
इस वेब सीरीज में 30 मिनट के 10 एपिसोड्स हैं जहा आपको बहुत अच्छा म्यूजिक सुनने को मिलता है, यह वेब सीरीज Amazon Prime पर देख सकते हैं .
तो यह थी कुछ 2020 की Top 5 Indian Web Series जिन्हें आपको जरुर देखना चाहिए , आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी .
यह भी पड़े
2020 की 13 ऐसी अंडररेटेड Web Series जिन्हें ना देखने की गलती ना करें |
Fantastic Stuff, still I would have to declare that given the abundance of views this has had it will be worth meditating about trying to develop the spelling and the english! Produced a pretty good read though, skillful stuff.