Top 10 Most Viewed Indian Web Series 2020 : दोस्तों 2020 का साल OTT प्लेटफार्म के लिए बहुत अच्छा रहा है , कहा जा सकता है की यह साल OTT का ही साल रहा है .
Covid के चलते जैसे ही लॉकडाउन लगा और सब सिनेमा घर बंद हुए तो OTT सबका ध्यान अपनी तरफ खीचने में काफी सफल रहा यह साल भले ही सबके लिए बहुत बुरा गया हो लेकिन OTT प्लेटफार्म के लिए यह साल सबसे ज्यादा अच्छा रहा है .
Top 10 Most Viewed Indian Web Series
यह साल एंटरटेनमेंट का जरिया बना OTT प्लेटफार्म, क्योंकि इस प्लेटफार्म पर इस साल कई सारी मूवीज़ आई और कई सारी कमाल की वेब सीरीज आपको देखने को मिली और इन सब मूवीज और वेब सीरीज को इस प्लेटफार्म पर अच्छा खासा रेस्पोंसे मिला है .
लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा की जो सीरीज आपको काफो पसंद आई थी उसके व्यूज क्या रहे थे , इसलिए आज हम आपको बतायेंगे इंडिया की वो 10 Web Series जिनके व्यू सबसे ज्यादा हैं .
Abhay Season 2
सबसे पहले नंबर 10 पर जो वेब सीरीज है वो है Abhay Season 2 , Zee 5 की यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है , जिसकी स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलते हैं कुनाल खेमू .
लोगों ने इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया था और अब तक इस वेब सीरीज के व्यू हो चुके हैं 95 मिलियंस .
High
इसके बाद आती है वेब सीरीज High , यह कहानी है एक ड्रग की , किस तरह से इंसान इसमें पड़ कर अपनी जिंदगी बर्बाद करता है और फिर कैसे उसकी यह आदत छूटती है .
Mx Player की इस अलग कांसेप्ट वाली वेब सीरीज की स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलते हैं अक्षय ओबराए और अब तक इस वेब सीरीज के टोटल व्यू हो चुके हैं 108 मिलियन.
Asur
Top 10 Most Viewed Indian Web Series की अगली वेब सीरीज है Asur , यह सीरीज अब तक की काफी ज्यादा यूनीक वेब सीरीज थी , क्योंकि इस वेब सीरीज में आपको क्राइम ,फोरंसिक साइंस और मैथलोजी का एक बहुत ही कमाल का मिक्सचर देखने को मिलता है .
Voot Select की इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट में थे वरुन सोबती, अरशद वारसी और अब तक Asur Web Series के कुल व्यू हो चुके हैं 155 मिलियन.
Aarya
असुर के बाद वेब सीरीज आती है Aarya यह कहानी है ड्रग्स काटल के काम करने के तौर तरीको पर , और यह वेब सीरीज स्ट्रीम हुए थी Hotstar पर और इस वेब सीरीज के लीड रोल में थी सुष्मिता सेन , और इस वेब सीरीज के टोटल व्यू है 190 मिलियन.
Mirzapur Season 2
इसके बाद आती है इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज Mirzapur का Season 2, यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने Amazon Prime को काफी नाम कमा कर दिया है .
यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है और इसके सीजन 1 को भी लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था और सीजन 2 को भी काफी ज्यादा अच्छा रेस्पोंस मिला है , इस वेब सीरीज के अब तक कुल व्यू है 298 मिलियन.
Paatal Lok
इसके बाद वेब सीरीज आती है पाताल लोक, वैसे तो यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है लेकिन आपको इस वेब सीरीज में आपको सोशल मुद्दों की एक लेयर देखने को मिलती है और यह वेब सीरीज स्ट्रीम हुई थी Amazon Prime पर और इस वेब सीरीज के कुल व्यू हो चुके हैं 301 मिलियन.
Special OPS
Top 10 Most Viewed Indian Web Series में अगला नंबर है Special OPS Web Series का यह एक इंडिया स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज थी जिसकी स्टार कास्ट में आपको देखने को मिले थे के के मनोन .
HotStar की इस वेब सीरीज को लोगो का बहुत प्यार मिला है और इस वेब सीरीज ने गेन किया है 323 मिलियन व्यूज.
Scam 1992
इसके बाद आती है Scam 1992 यह कहानी है हर्षद मेहता और उनके 1992 के स्कैम की इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया था हंसल मेहता ने और इसके लीड रोल में थे प्रतीक गाँधी.
इस वेब सीरीज में की गयी एक्टिंग, इसकी डिटेलिंग और इसके साउंड ट्रैक के चलते इस वेब सीरीज को लोगो का बहुत प्यार मिला, और इस वेब सीरीज के अब तक के टोटल व्यू है 390 मिलियन.
Mastram
इसके बाद आती है वेब सीरीज मस्तराम यह एक इरोटिक टाइप की वेब सीरीज है , यह वेब सीरीज स्ट्रीम हुई थी MX Player पर और यह वेब सीरीज आपको एक दम फ्री में देखने को मिलेगी और इस वेब सीरीज के कुल व्यू हो चुके हैं 700 मिलियन.
Aashram
दोस्तों इस रेस में जो वेब सीरीज सबसे आगे है वो है आश्रम वेब सीरीज, बाबा राम रहीम की कहानी पे अधारती इस वेब सीरीज को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और सीरीज का लेवल कुछ अलग ही था .
इस वेब सीरीज में कई सारे सोशल मुद्दों पर अच्छे से बात की गयी थी साथ ही आपको देखने को मिली थी कमाल की एक्टिंग, यह वेब सीरीज MX Player पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं और अब तक इस वेब सीरीज के कुल व्यू हो चुके हैं 1 बिलियन प्लस.
तो दोस्तों यह हैं इयर 2020 की Top 10 Most Viewed Indian Web Series जिनके व्यूज हाईएस्ट रहे हैं , आपकी पसंदीदा वेब सीरीज इनमे से कौन सी है कमेंट में जरुर बताइयेगा.
4 Comments on “10 Entertaining Web Series जो 2020 में सबसे ज्यादा देखी गयी हैं, जानिए आपकी पसंदीदा वेब सीरीज कितने नंबर पर है |”