The Family Man Season 2 Cancelled: The Family Man Season 2 एक ऐसी वेब सीरीज है जिसका इंतज़ार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट हर बार की तरह आगे बढती जा रही है .
सबसे पहले 19 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाना था लेकिन वो नहीं आया , फिर इसे 12 फरवरी को रिलीज़ किया जाना था और वो तारीख भी निकल गयी और फिलहाल इसके कैंसिल होने की खबरे चल रही हैं .
क्या The Family Man का Season 2 कैंसिल हो गया है ?
हालाँकि मनोज बाजपाई का इस पर जवाब आ गया है, पहले तो कहा गया की तांडव वेब सीरीज के बवाल के चलते इस The Family Man Season 2 को डिले किया गया .
बाद में यह कहा जाने लगा की सरकार की तरफ से OTT प्लेटफार्म पर रूल्स और रेगुलेशन लगाने की वजह से यह वेब सीरीज रिलीज़ नहीं हो रही है, यह बात इतनी ज्यादा फ़ैल गयी की मनोज बाजपाई को खुद सामने आना पडा.

एक ट्विटर यूज़र को रिप्लाये करते हुए उनका गुस्सा फूट पडा उन्होंने लिखा की यह पूरी तरह से बकवास है, हैरानी की बात तो यह है की इन खबरों में कही भी किसी ऑथेंटिक परसन से बात चीत नहीं है ,डायरेक्टर से ही बात करलो या फिर OTT से .
इस तरह के एक और दावे पर मनोज बाजपाई ने कमेन्ट किया , ये इनसाइडर और सोर्स कौन हैं जो ऐसी बकवास खबरों को फैला रहे हैं जिनमे कोई भी सच्चाई नहीं है, अगली बार Amazon Prime Video या डायरेक्टर से बात करके ही ऐसी खबर छापें .
The Family Man Season 2 कब रिलीज़ होगा
कुछ दिनों पहले मनोज बाजपाई ने बताया था की उन्हें नहीं पता की मेकर्स ने The Family Man Season 2 रिलीज़ डेट क्यों पोस्टपोन कर दी है, एक एक्टर के तौर पर मुझे इस बात की कोई खबर नहीं है .
मुझे Amazon Prime के मेकर्स पर भरोसा है और मैं उनके इस फैसले की कदर करता हूँ ,हमे यकीन है की हम जब भी आयेंगे धमाका लेकर आयेंगे .

दोस्तों हमने पहले भी आपको The Family Man Season 2 की काफी सारी अपडेट दी हैं अब रही बात इसकी रिलीज़ डेट की तो हमे जैसे ही इसकी सही रिलीज़ डेट की खबर मिलेगी हम आपको जरुर बतायेंगे .