stranger things season 4 new update: आप में से कई लोग Netflix की सबसे फेमस सीरीज stranger things season 4 की अपडेट के बारे में जानना चाहते होंगे . बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं की यह कब रिलीज़ होगी, तो आज हम आपको बतायेंगे इस सिरीज़ से जुडी कुछ अपडेट्स.
दोस्तों stranger things season 4 सीरीज Netflix की एक ऐसी सीरीज है जिसने netflix बहुत पैसा कमा कर दिया है इसकी वजह से netflix भी इस सीरीज में काफी इन्वेस्ट करते है और किसी भी तरीके वेह इस सीरीज के साथ कोई कम्प्रोमाईज़ नहीं करते . यह सीरिज़ 2019 की हिट लिस्ट में नंबर 1 पर रही.
stranger things season 4 updates
वैसे तो सीजन 4 का अपडेट आज से 11 महीने पहले ही दे दिया था. लेकिन इसकी रिलीज़ डेट किसी को नहीं पता.लेकिन आज हम आपको इस सीरीज से जुडी कई जानकारियाँ देने वाले हैं. सबसे पहले तो आप जान ले की stranger things season 4 इसका लास्ट सीजन नहीं है इसका मतलब यह है की इसका 5 सीजन भी आयेगा.

अगर covid 19 जैसी महामारी नहीं आई होती तो इस सीरीज की सारी शूटिंग अगस्त तक खत्म हो जाती और इसके vfx और effects काम कम्पलीट होते ही यह सीरीज आपको जनवरी 2021 में देखने को मिलती लेकिन Coronavirus के चलते इस सीरीज का काम रुक गया था.

लेकिन अच्छी खबर यह है की इस सीरीज की शूटिंग 29 सितम्बर से शुरू हो रही है. और अब इसके मुताबिक देखा जाए तो यह सीरीज आपको 2021 की गर्मियों में दिखने को मिलेगी. और stranger things season 4 के दो एपिसोड्स पहले ही शूट हो चुके हैं.
इस सीजन में आपको 9 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. साथ ही आप लोगों को मैं यह बता दूं की जो लोग यह मान कर चल रहे हैं की Hopper stranger things season 3 में मर गया है तो एसा बिलकुल नहीं है वेह जिन्दा अब यह कैसे हुआ इसकी बैक स्टोरी आपको आने वाले सीजन में पता चलेगी.
इसी तरह की कई और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
Stranger Things hindi mein nhi Aayegi kiya