Mirzapur Season 3 updates: Mirzapur ने लोगो के दिलो में एक भौकाल मचा रखा है और हाल ही में Mirzapur Season 2 रिलीज़ हुई है Amozon Prime पर जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं है, इस सीजन में इसके 10 एपिसोड्स है जो 45 से 50 मिनट तक के हैं, और जिस तरह से यह सीजन खत्म हुआ है लोगों के मन में एक सवाल और पैदा हो गया है की Mirzapur Season 3 कब आयेगा |
आज हम आपको Mirzapur Season 3 के बारे में कुछ अपडेट्स देने जा रहे है , की कब इसकी शूटिंग शुरू होगी और कब तक यह आपको देखने को मिल सकता है .
Mirzapur 2 का क्लाइमेक्स
Mirzapur Season 2 का क्लाइमेक्स ऐसा था की उससे काफी लोग कन्फ्यूज्ड हो गए थे दरअसल इसका पहला सीजन 2018 में आया था और अब Mirzapur Season 2 आया है 2020 में इसे बनने में इतना समय लगने की वजह से सबको लग रहा था की यह इसका आखिरी सीजन होगा.
लेकिन मेकर्स ने सबको Mirzapur Season 2 के क्लाइमेक्स से यह बता दिया की यह सीरीज अभी और चलने वाली है , Mirzapur 2 के अंत में जहा गुड्डू मुन्ना को मारकर अपना बदला तो ले लेता है लेकिन इस सीजन में काफी सारी कड़ियाँ रह गयी हैं .

इसमें ऐसे काफी दमदार किरदार थे जिनके बारे में सी सीजन में कुछ ज्यादा नहीं बताया गया जैसे रोबिन कौन था , मकबूल का एंगल , शरद का एंगल और सबसे बड़ी चीज़ कालीन भैया का जिन्दा रहना की आखिर क्यों शरद ने कालीन भैया को बचाया.
यह सब चीज़े और इसके अलावा कई ऐसी चीजें हैं जो आपको Mirzapur Season 2 देखने के बाद ही पता चलेंगी , इन सबके के कारन Mirzapur Season 3 का आना पक्का है .
Mirzapur Season 3 अपडेट्स
अगर हम Mirzapur Season 3 की स्क्रिप्ट के बारे में बात करें तो खबरों के मुताबिक इस स्क्रिप्ट के फाइनल ड्राफ्ट पर काम चल रहा है , और 7 मार्च 2021 को Mirzapur Season 3 प्रीप्रोडक्शन में जाने वाला है , प्रीप्रोडक्शन मतलब आर्ट डिजाईन और सेट डिजाईन.
मतलब इस सीजन के लिए सेट की तैयारी 7 मार्च से शुरू होगी , तो जैसा की आपको पता है की नार्मल तरीके से शूटिंग होना इम्पोसिबल है , तो ऐसा हो सकता है की आपको कई सारे सीन्स ग्रीन स्क्रीन पर देखने को मिले या फिर स्टॉक विडियो का यूस किया जायेगा .
तो ऐसा हो सकता है Mirzapur Season 3 प्रोडक्शन वेल्यु कही न कही थोड़ी चीप हो सकती है , 7 मार्च से इसके सेट बनना तैयार होंगे और 21 अप्रैल से इसकी शूटिंग स्टार्ट होगी .
21 अप्रैल वो तारीख है जब Mirzapur Season 3 की शूटिंग का काम शुरू होगा , इस सीजन की शूटिंग करीब करीब 3 महीने तक चलने वाली है तो इस लिहाज़ से यह कहा जा सकता है की Mirzapur Season 3 जुलाई तक पुरे तरीके से शूट हो जायेगा .
अब बात की जाए इसके रिलीज़ डेट की तो Mirzapur Season 1, 2018 में आया था और सीजन 2 आया 2020 यानी की ढाई साल बाद आपको सीजन 2 देखने को मिला था .

लेकिन इस बार मेकर्स कोशिश यह है की ऑडीयंस को Mirzapur Season 3 जल्द ही देखने को मिले , तो इस कारण मेकर्स यह सीजन दिसम्बर तक लेकर आने वाले हैं .
वैसे तो यह साड़ी डेट्स सकेड्यूल डेट्स है और आपको मालूम ही है की सकेड्यूल कभी भी ऊपर या निचे हो सकता है लेकिन फिलहाल यही डेट्स सामने आई है अब आगे इसमें क्या चेंजेस होते हैं वो समय आने पर ही पता लग पायेगा .
यह भी पढ़े
आखिर ऐसा क्या हुआ की Mirzapur 2 को Boycott करने के बाद भी इस सीरीज ने मचाया धमाल |
One Comment on “इस दिन से शुरू हो रही है Mirzapur Season 3 की शूटिंग, जानिये कब होगी रिलीज़ |”