S.E.X Education Season 3 Update: दोस्तों Netflix ने भले ही इंडिया में इतना क्वालिटी कंटेंट ना दिया हो लेकिन उनका जो वर्ल्डवाइड कंटेंट है वो काफी कमाल का है .
Netflix के इन कमाल के कंटेंट में एक Web Series है जिसका नाम है S E X Education और जो ये वेब सीरीज है वो Netflix की बाकी Web Series से काफी ज्यादा ऑफ़बीट है .
इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और अब लोग काफी ज्यादा वेट कर रहे हैं इसके सीजन 3 का, इसीलिए आज हम आपको बतायेंगे S#X Education से जुडी कुछ अपडेट.
तो जैसा की इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है की ये जो शो है वो S.E.X Education पर आधारित है , जिसके अन्दर आपको कॉमेडी और ड्रामा का तड़का भी देखने को मिलता है .
इसके नाम को सुनकर अगर आपको लग रहा है की इसके अन्दर नग्नता और अश्लीलता देखने को मिलेगी तो हम आपको बता दे की ऐसा बिलकुल भी नहीं है . बल्कि इसके अन्दर S.E.X Education का जो मुद्दा है उसे काफी अच्छे से समझाया गया है .
S.E.X Education Season 3 कब आयेगा
अब चलिए हम आपको बताते है S.E.X Education Season 3 के बारे में, तो जैसा की आप सबको मालूम है की सीजन 2 के अंत में आपको क्लिफ एंगल देखने को मिला था .
जिसके कारन ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साईटेड थी की इसके सीजन 3 में आपको क्या देखने को मिलेगा , लेकिन हम आपको बता दे की इसका सीजन 3 सीजन 2 से कनेक्ट नहीं है .
Season 3 शुरू होगा एक अलग कहानी से लेकिन ऐसा नहीं है की इसके Season 2 के क्लिफ एंगल को छोड़ देंगे उसके बारे में भी आपको बताया जायेगा लेकिन आगे के एपिसोड्स में स्टार्टिंग में नहीं .
तो इस बार कहानी का जो नैरेशन है वो थोडा अलग होने वाला है , S.E.X Education का Season 1 आया था 2018 जनवरी में Season2 आया था 2019 जनवरी में और इसका season 3 भी आपको देखने को मिलता 2020 जनवरी में लेकिन Covid के चलते इसका Season 3 डिले हो गया .
S.E.X Education Season 3 की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी जो अब तक खत्म नहीं हुई है, काफी लोग कई वेब साईट और यू ट्यूब पर ये क्लेम कर रहे हैं की इसका Season 3 आपको मार्च या अप्रैल में देखने को मिलेगा .
लेकिन मार्च का महिना शुरू हो चूका है और इसकी शूटिंग अब तक खत्म नहीं हुई है, तो अगर हम इसकी शूटिंग अपडेट की बात करे तो इसकी काफी कम शूटिंग बचती है .
तो अब बात करते हैं की आपको S.E.X Education का Season 3 कब देखने को मिलेगा तो आपको बता दे की अब तक कोई भी महिना या कोई भी डेट सामने नहीं आई है .
तो लेकिन हम अंदाज़ा लगाये तो मार्च के अन्दर इस सीजन की शूटिंग खत्म हो जाएगी उसके बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी रह जायेगा जो की कुछ ही समय में खत्म हो जायेगा .
इसके चलते यह सीजन आपको जून या जुलाई में देखने को मिल सकता है लेकिन यह हम सिर्फ अंदाज़ा लगा रहे हैं और ये सब डिपेंड करता है ब्रिटेन के अन्दर कोरोना को लेकर .
क्योंकि यह एक ब्रिटिश शो है और ब्रिटेन में कोरोना के मामले और भी आ रहे हैं अगर इसी तरह से वहा चलता रहा तो हो सकता है S.E.X Education Season 3 और भी ज्यादा डिले हो जाये .
तो यही थी कुछ अपडेट जो हमे आपके साथ शेयर करनी थी हम आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी |
One Comment on “S.E.X Education Season 3 Release Date Update |”