क्या आपने अपने किसी दोस्त से Netfilx का पासवर्ड मांगा है या फिर किसी को अपना पासवर्ड देने से मना किया है तो अब वो दिन गए क्योंकि अब नेटफ्लिक्स आपको मिलेगा एक दम फ्री .
जी हाँ यानी की Sacred Games और Delhi Crime जैसे आपके फेवरेट शोज अब आप बिलकुल फ्री देख पाएंगे , हम जानते हैं की Netflix की यह बात सुनकर आप खुश हो गए होंगे .
दरअसल अमेरिकन प्लेटफार्म Netflix पर शुक्रवार यानी 4 दिसम्बर रात 12 बजे आप अपने मनपसंद शो को फ्री में देख सकते हैं . इस प्लेटफार्म ने पिछले दिनों ही ऐलान किया था की 5 और 6 दिसंबर को बिना सब्सक्रिब्शन वाले लोग भी फ्री में इसके कंटेंट का मज़ा ले पाएंगे |
Netflix ये सुविधा Stream Fest के मौके पर दे रही है , तो अगर आप भी इसके फ्री कंटेंट का मज़ा लेना चाहते हैं तो अभी से तैयार हो जाए .
कैसे मिलेगा Netflix का एक्सेस
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Netflix APP Download करनी होगी , उसके बाद उसमे अपना अकाउंट बनाना होगा और पासवर्ड जैसी मामूली चीज़े डालनी होंगी ख़ास बात यह है की आपको Netflix Account बनाने के लिए अपने बैंक की किसी भी जानकारी को साझा करने की जरुरत नहीं है .

एक बार लॉग इन करने के बाद आप Netflix पर जो मर्जी जैसा मर्जी कंटेंट देख सकते हैं.
Netflix की Term And Conditions
अब तक आप जान चुके हैं की किस तरह से आप Netflix पर फ्री कंटेंट का मज़ा ले सकते हैं लेकिन इसके लिए भी कुछ छोटी मोटी शर्ते हैं , सबसे पहले ये की अगर आप Netflix का फ्री ट्रायल इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं .
इस सुविधा का फायदा सिर्फ वाही लोग उठा पाएंगे जो पहली बार इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना रहे हैं , एक बात यह है की फ्री में एक्सेस करने वाले लोगो को Hd या फिर फुल HD कंटेंट देखने को नहीं मिलेगा .
तो फिर देर किस बात की है जल्दी से जल्दी आप Netflix.com/streamfest वेब साईट पर जाइये और एन्जॉय करिए बस याद रखियेगा की 6 दिसंबर के बाद यह मुफ्त वाली सुविधा खत्म हो जाएगी .
Netflix पर जरुर देखे यह Web Series
Netflix पर अकाउंट बनाते ही आपके सामने बहुत सारा कंटेंट आ जायेगा और आप कंफ्यूस हो जाओगे की इनमे से क्या देखे और क्या नहीं तो हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी वेब सीरीज जो आपको जरुर देखनी चाहिए .
सबसे पहले बात करते हैं Dark Web Series की यह एक टाइम ट्रेवल वेब सीरीज है जो आपका दिमाग पुरे तरीके से घुमा देगी और इसे देखने के बाद आप बिलकुल भी रिग्रेट नहीं करेंगे .
इसके अलावा Friends, Breaking Bad, The Umbrella Academy और Stranger Thinks इन वेब सीरीज को आप जरुर देखे, और अगर बात करे हिंदी कंटेंट की तो इसमें Ludo , Serious Men, Sacred Game, Delhi Crime जैसी वेब सीरीज देख सकते हैं .
इसके अलावा 2016 में आई मूवी Hush एक गूंगी बहरी लड़की की कहानी है जिसके घर पर अचानक एक रात मास्क में छिपा हुआ खतरनाक चोर उसकी जान लेने के मकसद से घुस जाता है .
सोशल मीडिया के पीछे की कहानी के ऊपर आई एक फिल्म The Social Dilemma देखने के बाद आपको समझ आयेगा की किस तरह से आपको अपना समय बर्बाद करने के लिए प्रेरित किया जाता है .
अगर आप हॉरर फिल्मो के शौकीन हैं तो The Shining फिल्म का नाम तो अपने सुना ही होगा , एक लेखक है जो शहर के बड़े से होटल के केयर टेकर बन कर अपनी पूरी फॅमिली के साथ छुट्टियाँ मनाने जाए है .और एक कहानी लिखते हुए वो खुद एक भुतिया स्टोरी का करैक्टर बन चुके होते हैं .
One Comment on ““Netflix हुआ फ्री” इन दिनों में देखे अपनी मन पसंद Movies और Web Series |”