Money Heist Season 5 Release Date Update: आज हम आपको Netflix की एक ऐसी Web Series के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं Money Heist Season 5 के बारे में .
यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसके पहले 4 सीजन आ चुके है और लोगो ने हर एक सीजन को काफी पसंद किया है , Stranger Thing Season 4 और Money Heist Season 5 इन Web Series की हाइप काफी ज्यादा हो गई है .
जिन चीजों की हाइप ज्यादा होती है उन वेब सीरीज की बाते भी उतनी ही की जाती हैं जिसकी वजह से इस तरह की वेब सीरीज के बारे में काफी अफवाहें भी उडती हैं , हाल ही में कल एक खबर आई जिसमे बताया जा रहा था की Money Heist Season 5 की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह सीजन आपको 30 अप्रैल को देखने को मिलेगा .
अब जिन भी लोगो ने इस खबर को फैलाया है और जिन लोगो ने इस खबर का यकीन किया है उन्हें बता दे यह खबर पुरे तरीके से गलत है, जी हाँ दोस्तों Money Heist Season 5 आपको अप्रैल के महीने में देखने को नहीं मिलेगा .
Money Heist Season 5 कब आयेगा |
अगर Money Heist Season 5 अप्रैल में नहीं आयेगा तो कब आएगा इसका जवाब देने से पहले हम आपको कुछ और अपडेट बताना चाहते हैं , Money Heist Season 5 की पहली अपडेट है इसकी कास्ट को लेकर ( Money Heist Season 5 Cast Update ).
आपको बता दे की Alison का कैरेक्टर आपको इस सीजन में देखने को मिलेगा, Money Heist Season 5 की दूसरी अपडेट है इसकी शूटिंग को लेकर जो लोग बोल रहे हैं की इसकी शूटिंग हो चुकी है आपको बता दे की ऐसा कुछ भी नहीं है .
Money Heist के Season 5 की शूटिंग अभी चल रही है और शूटिंग का काफी हिस्सा अभी बाकी है अब इसकी तीसरी अपडेट है इसकी रिलीज़ डेट को लेकर तो हम आपको बता दे की Money Heist का Season 5 आपको अगस्त में देखने को मिलेगा .
जी हाँ दोस्तों अगस्त के महीने में आपको यह सीजन देखने को मिलेगा , और इसके एक बात यह है की आपको यह वेब सीरीज अगस्त के मिड में देखने को मिलेगा जिसकी ओफिशियल अनोउनस्मेंट जल्दी ही होने वाली है .
Money Heist Season 5 Hindi Dubbed Reality
अब कई लोग यह बात भी कर रहे हैं की Money Heist Season 5 की हिंदी डबिंग हो चुकी है और जल्द ही रिलीज़ होने वाली है अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह भी हम आपको बतायेंगे.
Money Heist एक स्पेनिश शो है और यह शो काफी ज्यादा पोपुलर भी रहा है , इस शो की पोपुलैरिटी आपको इंडिया के अन्दर भी काफी देखने को मिल जाएगी , यह शो स्पेनिश के साथ साथ इंग्लिश में तो आपको मिल जायेगा .
लेकिन कुछ टाइम से यह अफवाह भी आ रही है की यह शो हिंदी में भी आने वाला है , तो हम आपको बता दे की यह खबर एक दम गलत है ऐसा कुछ भी नहीं है ,
तो यह कुछ अपडेट जो हमे आपको बतानी थी जिससे आपको पता चले की सही क्या है और गलत क्या है , आशा करते हैं की आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी .