Jeet Ki Zid All Episodes Review: हाल ही में Zee5 पर एक नयी वेब सीरीज देखने को मिली है जिसका नाम है Jeet Ki Zid और आज हम आपको बतायेंगे की इस वेब सीरीज में आपको क्या देखने को मिलेगा और यह वेब सीरीज आपको देखनी चाहिए या नहीं .
Jeet Ki Zid Web Series आधारित है मेजर दीपेन्द्र सिंह सेंगर की जिंदगी पर , किस तरीके से उनके मन में यह भावना जागी की उन्हें आर्मी में आना है किस तरीके से उन्होंने आर्मी की ट्रेनिंग ली देश के लिए भर्ती हुए और गोली खाकर विक्लांग होने के बाद किस तरीके से उन्होंने कमबैक किया .
यह सब आपको देखने को मिलेगा Zee5 की वेब सीरीज Jeet Ki Zid में , इस वेब सीरीज आपको कुल 7 एपिसोड्स देखने को मिलेंगे जिनकी लेंथ 30 से 35 मिनट के आस पास की है .
यह वेब सीरीज देश भक्ति की भवन से पूरी तरीके से भरी हुई है और आपको काफी इंस्पायर करेगी, इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट का काम काफी अच्छा है इस सीरीज के लीड रोल में आपको अमित साद देखने को मिलेंगे जिनका आपको काफी पसंद आएगा .
इस वेब सीरीज के दुसरे किरदार जिनका काम आपको सबसे ज्यादा पसंद आयेगा वो हैं सुशांत सिंह , उनका किरदार काफी स्ट्रोंग है जो अपने देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं .
आपको इस वेब सीरीज में अच्छी खासी देश भक्ति देखने को मिलती है जिसे दमदार बनाते है इस सीरीज के डायलाग , इस वेब सीरीज के डायलाग काफी अच्छे तरीके से लिखे गए हैं जो आपको इस वेब सीरीज में फील होगा .
बात करे इस वेब सीरीज के कुछ निगेटिव पॉइंट्स की तो इस वेब सीरीज में आपको कई जगह पर बैकग्राउंड म्यूजिक की कमी नज़र आयेगी साथ इस वेब सीरीज में ट्रेनिंग के सीन तो काफी अच्छे से दिखाए गए हैं .
लेकिन वॉर के सीन्स की सिनेमेटिक ग्राफ़िक बिलकुल भी अच्छे तरीके से नहीं दिखाए गए हैं , अब अगर बात करे की क्या आप इस वेब सीरीज को अपने घर वालो के साथ देख सकते हैं .
तो इसका जवाब है हाँ क्योंकि Jeet Ki Zid Web Series में आपको कोई भी अश्लील सीन या गालियाँ सुनने को नहीं मिलेंगी तो इसलिए आप अपने परिवार के साथ इस वेब सीरीज का मज़ा ले सकते हैं .