Delhi Crime Season 2 Release Date: कुछ ही दिन पहले Netflix की Web Series , Delhi Crime को इंटरनॅशनल अवार्ड Emmy मिला था और उस अवार्ड को मिलने के बाद से ही लोगो के मन में यह सवाल आने लगा की Delhi Crime Season 2 आयेगा या नहीं , और अगर आयेगा तो कब आयेगा ?
Delhi Crime Season 2 आयेगा या नहीं
Delhi Crime मार्च 2019 में आई Netflix की सीरीज है, और यह Web Series काफी हिट हुई थी इस वेब सीरीज में निर्भया के ससे की कहानी को दिखाया गया था, यह एक ऐसा केस था जिसने सिर्फ दिल्ली को ही नहीं बल्कि पुरे देश को हिला दिया था.
Delhi Crime में इस केस की कहानी की हर बारीकियों पर ध्यान दिया गया था और बहुत ही अच्छे तरीके से लोगो के सामने रखा था , जिस वजह से इस वेब सीरीज ने काफी वाह वाही बटोरी थी .

इस वेब सीरीज के स्टार कास्ट में आपको देखने को मिले थे , शेफाली शाह, राजेश तेलंग और रसिका दुग्गल , अब सबसे बड़ा सवाल यह है की Delhi Crime Season 2 आएगा या नहीं .
अब देखा जाये तो Delhi Crime Season 1 में ही इस केस की कहानी को खत्म कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी Delhi Crime का Season 2 आयेगा जिसमे सेम कास्ट दिखेगी लेकिन कहानी अलग होगी .
यानी की आपको Delhi Crime Season 1 और Delhi Crime Season 2 की कहानी में कुछ भी मिलता जुलता नज़र नहीं आयेगा सिवाए इसकी स्टार कास्ट के , इस सीजन में किसी नए केस की कहानी देखने को मिलेगी .
Delhi Crime Season 2 release Date
अब बात करते हैं Delhi Crime Season 2 के अपडेट की , खबरों के मुताबिक बात करे तो Delhi Crime Season 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इसकी पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और इसका काम भी काफी हद तक पूरा हो चुका है .
आपको बता दें की जहा Delhi Crime का पहला सीजन डायरेक्ट किया था रिची मेहता ने वही इसका दूसरा सीजन डायरेक्ट कर रहे हैं राजेश मापुस्कर.

अब बात की जाये इसकी Delhi Crime Season 2 के Release Date की तो यह सीजन आपको Netflix पर देखने को मिलेगा फरवरी या फिर मार्च में, वैसे देखा जाये तो इस सीरीज का कोई खास काम बचा नहीं है और यह सीरीज पहले भी आ सकती है .
लेकिन Delhi Crime Season 2 थोड़ी लेट इसलिए आयेगी क्योंकि Netflix का स्केड्यूल फिक्स है और अंत में फैसला नेटफ्लिक्स का है की वो कब इस वेब सीरीज को लाना चाहते हैं . तो यह थी कुछ अपडेट जो हम आप तक पहुचाना चाहते थे |
One Comment on “क्या Delhi Crime का Season 2 आयेगा या नहीं | Delhi Crime Season 2 Update |”