दोस्तों ALT Balaji की गन्दी बात इतनी ज्यादा फेमस हुई है की अब तक इसके 4 सीजन आ चुके हैं . और यह 4 सीजन एक के बाद एक इतनी जल्दी आये हैं की कोई भी वेब सीरीज का सीजन 2 भी अभी तक देखने को नहीं मिला है. गंदी बात का सीजन 4 इसी साल की 7 जनवरी को आया था. और अब गन्दी बात का सीजन 5 “8 अक्टूबर” को आने वाला है.
आपको बता दे की यह शो ऑल्ट बालाजी का सबसे फेमस शो है अब यह बात समझ से परे है की एक तरफ तो लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता की बात करते हैं और दूसरी तरफ इस तरह के घटिया शो बहुत मशहूर भी हो जाते है.
और इस चक्कर कई अच्छे शो उतना कमाल नहीं दिखा पाते जितना इस तरह से शो दिखा जाते हैं.इस शो को प्रोड्यूस करने वाली हैं एकता कपूर
इस शो के मेकर होने वाले हैं सचिन मोहित, और इस शो के डायरेक्टर होने वाले हैं भावना और बलजीत जो की इसके पहले सीजन 4 को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. तो देखा जाए तो इस शो उसी तरह का गंद फिर से दिखाया जायेगा जो पिछले 4 सीजन में दिखाया गया है|
इस शो में टोटल 5 एपिसोड्स होंगे जिनकी टाइमिंग 40 से 45 मिनट की हो सकती है. यह शो Imdb में सबसे लोएस्ट रेटेड शो है. इस शो में एडल्ट सीन्स के अलावा और कुछ देखने को नहीं मिलता है.
इस तरह के शो जिनका कोई मतलब नहीं है जो सिर्फ यंग जनरेशन को गुमराह कर सकती आखिर इस तरह के शोज बनाते ही क्यों है यह समझ नहीं आता. जिसमे ना कोई स्टोरी है न कोई कंटेंट है बस एडल्ट सीन्स दिखा कर लोगो का टाइम खराब करना है .
इस शो की कास्ट हर बार अलग होती है तो आपको बता दे की इस बार आपको गन्दी बात में कौन कौन देखने को मिलेगा. इस सीजन में आपको अमिका शैल नज़र आएँगी जो की एक फिटनेस मौडल है और एक्ट्रेस हैं
फिर आपको पूजा डे और इसके अलावा सानिया बंसल जो की एक योग एक्सपर्ट हैं और पियाली मुंशी जो की tv एक्ट्रेस हैं , पामेला मोंडल जो बंगाली एक्ट्रेस है और सताक्षी शौर्य भी इसमें नज़र आयेगी.
Can I just say what a relief to find someone who actually knows what theyre talking about on the internet. You definitely know how to bring an issue to light and make it important. More people need to read this and understand this side of the story. I cant believe youre not more popular because you definitely have the gift.