Upcoming Web Series and Movies In October: दोस्तों सितम्बर का महीना खत्म हो गया है और अक्टूबर शुरू हो गया है इस महीने में बहुत सी वेब सीरीज आने वाली और आप सब जिस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे mirzapur 2 वो भी इसी महीने में आयेगी. तो चलिए आपको इस महीने की 2 अक्टूबर को किन-किन वेब सीरीज के दर्शन होंगे.
Khaali peeli

इस दिन आपको ओटीटी पर 5 कंटेंट आने वाले है. जिनमे से एक है Khaali peeli जिसके अन्दर आपको देखने को मिलेंगे ईशान खट्टर और आनन्या पांडे. यह मूवी zeeplex पर आयेगी जिसके लिए आपको 300rs खर्च करने होंगे.
Serious Men

2 तारीख को दूसरा कंटेंट भी एक मूवी है जिसका नाम है Serious Men इसके अन्दर आपको देखने को मिलेंगे nawazuddin siddiqui यह मूवी एक नोवल पर आधारित है जिसका नाम भी serious men था और यह मूवी आपको Netflix India पर देखने को मिलेगी.
Nishabdham

इस दिन का 3 कंटेंट है nishabdham मूवी. यह मूवी आपको तमिल और तेलुगु में देखने को मिलेगी. यह मूवी एक suspense Thriller मूवी है इसमें आपको R Madhvan और Anushka Shetty देखने को मिलेंगे. यह मूवी आपको देखने को मिलेगी amazon prime पर.
ka pae ranasingam

2 अक्टूबर का चौथा कंटेंट है ka pae ranasingam मूवी यह एक पोलिटिकल थ्रिलर मूवी है इसके अन्दर आपको देखने को मिलेंगे Vijay Sethupathi यह मूवी आपको तमिल में देखने को मिलेगी. यह मूवी आपको Zeeplex पर देखने को मिलेगी. और यह मूवी आपको दिखेगी पेपर व्यू कांसेप्ट पर जिसके लिए आपको 200rs खर्च करने पड़ेंगे.
Expiry date

इस दिन का लास्ट कंटेंट है expiry date वेब सीरीज जो आपको zee5 पर देखने को मिलेगी. इसके अन्दर आपको देखने को मिलेगी Sneha Ullal यह वेब सीरीज एक थ्रिलर वेब सीरीज है.
तो यह है 2 अक्टूबर को आने वाली कुछ वेब सीरीज और मूवीज. इसी तरह हम आपको आगे आने वाली वेब सीरीज और मूवीज की जानकारी देते रहेंगे.
One Comment on “2 अक्टूबर को ओटीटी पर यह वेब सीरीज मचाएंगी धमाल, जानिए आपकी पसंदीदा वेब सीरीज कब आने वाली है |”