Top 10 Hindi Dubbed Horror Thriller Movies On Netflix: यह पता होने के बावजूद की इससे बहुत डर लगने वाला है, रातों की नींद उड़ने वाली है और यह भी पता है की यह बहुत ज्यादा परेशान करने वाला और बहुत ज्यादा घिनौना है .
फिर भी हम ऐसी हॉरर मूवीज देखते है क्योंकि इससे हमे गिल्टी प्लेजर मिलता है, यह पोस्ट उन लोगो के लिए है शरीर से नहीं बल्कि दिमाग से 18 प्लस हैं , हम आपको आज Top 10 Hindi Dubbed Horror Thriller Movies के बारे में बतायेंगे फिर आप खुद सोचना की क्या यह मूवी आपको देखनी चाहिए या नहीं .
क्योंकि जरुरी नहीं की सभी मूवीज आपके टाइप की हो और इस लिस्ट में हम आपको सिर्फ और सिर्फ हिंदी डब मूवीज के बारे में बतायेंगे, अगर आप भी गिल्टी प्लेजर देने वाली मूवीज के फैन हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है .
10. The First Purge
अगर आपको छूट दी जाए किसी को मारने की तो आप किसका मर्डर करेंगे , लेकिन अगर यही सवाल रियलिटी में बदल जाये ! नम्बर 10 पर है 2018 की The First Purge, अमेरिका के नादर एक दिन के लिए जो चाहो जिसका चाहो मर्डर कर सकते हैं .
किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कोई सजा नहीं इसी तरह के यूनिक कांसेप्ट के साथ यह मूवी उन लोगों के लिए है जो पहली बार कदम रख रहे हैं डिस्टर्बिंग दुनिया में ,अगर आप रोज़ाना Horror Mistry Movies देखते हो तो यह मूवी आपको कही न कही निराश करेगी .
9. The Nun
हॉरर मूवीज की खासियत होती है, अगर आपको डर लग गया तो वो सीन आपके दिमाग में हमेशा के लिए अमर हो जायेगा, 2018 की The Nun Movie के अन्दर कई ऐसे मोमेंट्स है जो किसी को भी अच्छे से डरा सकती है .
लेकिन वो कुछ मोमेंट से बस , न्यू ऑडियंस के लिए यह मूवी काफी अच्छी स्टार्टिंग है और अगर आप किसी को डरना चाहते हो तो यह मूवी वो काम कर सकती है , इस मूवी की डबिंग काफी अच्छी है .
यह conjuring की ही सीरीज है लेकिन आप इसे उस पॉइंट ऑफ़ व्यू से देखने मत जाना क्योंकि यह मूवी स्लो पाइजन की तरह है और आपको इसे काफी पेशेंस से देखना होगा .
8. The Babysitter ( 2017 )
आपको सुनने में बहुत ज्यादा अजीब लगेगा लेकिन कुछ मूवीज फैन्स को वोइलेंस और बहुत ज्यादा खून खराबा यह सब देखने में एक गिल्टी प्लेजर मिलता है और इसी में अगर कॉमेडी का थोडा तड़का हो जाये और बहुत ज्यादा एडल्ट सीन्स हो तो 2017 की The Babysitter मूवी आपके लिए एक दम सही है .
पुरे इलाके की सबसे हॉट और सबसे सुंदर लड़की अगर Babysitter हो तो दिमाग में अजीबो गरीब ख्याल आयेंगे लेकिन एक छोटा सा ट्विस्ट और मूवी को देखने का पूरा नजरिया बदल जाता है .
इसके लिए आपको शुरुआत के थोड़े 20 से 25 मिनट पेशंस रखना पड़ता है , यह मूवी लोजिक और सवाल पूछने वालो के लिए बिलकुल भी नहीं है बस अगर आपको बहुत सारा खून खराबा देखना है और थोडा कॉमेडी और थोडा बेफिजूल के एक्शन सीन्स देखने है तो यह मूवी आपके लिए है .
यह मूवी आपको एक ट्विस्ट के साथ गिल्टी प्लेजर जरुर देगी और इस मूवी की हिंदी डबिंग भी अच्छी है और इस मूवी का सेकंड पार्ट भी netflix पर आपको मिल जायेगा .
7.Pet Sematary ( 1989)
सातवे नम्बर की मूवी का लीड रोल एक बच्चा ही है लेकिन बिलकुल भी बच्चो के लिए नहीं है , अगर आपको क्लासिक हॉरर मूवीज देखना पसंद है तो 1989 की Pet Sematary आपके लिए है .
मूवी से पहले एक वार्निंग है की मूवी बहुत ही ज्यादा पुराणी है तो स्पेशल इफैक्ट और VFX सब ना के बराबर है, लेकिन पालतू जानवरों का एक कब्रिस्तान जहा पर दफ़न है एक मिस्ट्री जो इस फॅमिली के उपर धीरे धीरे हावी हो रही है .
मूवी की मिस्ट्री इतनी फ्रेश और यूनिक है की इसे तीन बार रिमेक किया गया है लेकिन ओरिजिनल तो हमेशा ओरिजिनल होता है , यह मूवी टिपिकल हमारी दादी माँ की कहानी की तरह है .
जिसमे सारे सवालों के जवाब एंड में मिलते हैं लेकिन वहा पहुचने के बाद असली मज़ा आयेगा अगर आप पेशंस रख कर देखेंगे , और इस मूवी की फिलहाल ही हिंदी डबिंग की गयी है .
6. Paranormal Activity
नम्बर 6 एक मूवी नहीं बल्कि पूरी फ्रेंचाईज़ी है जिसके कांसेप्ट ने हॉरर को पूरी तरह से रीडिफाइन करके रख दिया है , इस सीरीज का तीसरा , चौथा और पांचवा पार्ट हिंदी में मौजूद है netflix पर Paranormal Activity.
अगर आपने इस मूवी का फर्स्ट पार्ट नहीं देखा है तो तीसरा , चौथा और पांचवा पार्ट आपके लिए बेस्ट आप्शन है यह मूवी फर्स्ट पर्सन प्रोस्पेक्टिव से शूट की गयी है यानी की यह मूवी एक डॉक्युमेंट्री की तरह है .
हर पार्ट में अलग अलग कहानी है इस मूवी की सिर्फ एक बात नैगेटिव है की यह मूवी शुरुआत से डराना शुरू नहीं करती धीरे धीरे कैरेक्टर बिल्डअप में लेती है लेकिन जब पहला हॉरर सीन आता है तो आपका पूरा ध्यान इस मूवी के उपर चला जाता है .
5. The Ruins ( 2008 )
हाल ही में Netflix पर हिंदी में रिलीज़ की गयी 2008 की The Ruins यह मूवी के परफेक्ट एक्साम्पल है किसी मिस्ट्री मूवी के लिए , इस मूवी में जो अजीबो गरीब चीज़ हो रही है वो क्यों हो रही है उससे ज्यादा इंट्रेस्टिंग है की वो कैसे हो रही है .
90 % मूवी सिर्फ एक लोकेशन में शूट की गयी है लेकिन इसके बावजूद यह मूवी आपको कही पर भी बोर नहीं करती इस मूवी में जो कुछ भी अजीबो गरीब हो रहा है उसके बाद आपको एक गिल्टी प्लेज़र जरुर मिलेगा .
4. Devil ( 2010)
10 बेकार और घटिया हॉरर मूवीज देखने के बाद एक एकदम ही हटके और यूनिक मूवी मिलती है जिसकी कहानी आपको हिलाके रख देती है और सिनेमेटोग्राफी आखो को सुकून देती है .
2010 की हॉरर थ्रिलर मिस्ट्री का परफेक्ट कॉम्बिनेशन Devil, यह मूवी सिर्फ 1 घंटे 20 मिनट की है जिसका बजट बहुत ही कम है क्योंकि ज्यादातर पूरी मूवी एक लिफ्ट के अन्दर शूट की गयी है .
5 लोग एक लिफ्ट और एक Devil, मूवी कुछ जगहों पर थोड़ी सी ढीली पढ़ जाती है उसके बाद भी यह मूवी काफी अच्छी है और इसके एंड में जो मैसेज है वो बहुत ही स्ट्रोंग है .
इस मूवी में 5 लोग है और एक लिफ्ट है कौन किसको खत्म कर रहा है एम किसी को नहीं मालूम इस मूवी को अगर देखना चाहिए तो इसकी स्टोरी लाइन के लिए सिनेमेटोग्राफी के लिए और सभी एक्टर्स की एक्टिंग के लिए .
मूवी की जो हिंदी डबिंग की गयी है उसमे कुछ गालियाँ है जो इस मूवी से डिसकनेक्ट करती हैं लेकिन उस चीज़ से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि मूवी का कांसेप्ट बहुत ही फ्रेश है और आप एंड तक बने रहोगे जानने के लिए की वो कौन है जो सबको मार रहा है लिफ्ट में .
3. A Wellness For Cure ( 2016 )
अगर आपको डार्क मूवीज देखना पसंद है और ऐसी मूवी जिसके विजुअल्स बार बार आपके दिमाग में घूमते रहे और सीसी के साथ बहुत अच्छी सिनेमेटोग्राफी 2016 की A Wellness For Cure.
एक ऐसा वैलनेस स्पा जो बीमारी को अजीबो गरीब तरीके से ट्रीट करता है अगर आप इन्वेस्टीगेशन मूवी के फैन है जहा चीज़े धीरे धीरे अनफोल्ड होती हैं और बीच बीच में होने वाले अजीबो गरीब घिनौने ट्विस्ट एंड टर्न आपको मजबूर कर देंगे की इसके एंड में क्या रिवील होने वाला है .
अगर आपके अन्दर पेशंस नहीं है तो ये मूवी आपके लिए बिलकुल भी नहीं है यह मूवी सिर्फ डार्क और वीयर्ड मूवी को पसंद करने वाले फैन्स के लिए है , बहुत ही अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह मूवी आपको Netflixपर मिल जाएगी .
2. Mirage ( 2018 )
साईंफाई मूवी के साथ अगर हॉरर का तड़का हो जिसमे टाइम ट्रेवल और फुल ऑन ड्रामा , थ्रिलर सब कुछ एक साथ चाहिए तो 2018 की Mirage, यह मूवी एक रोलरकोस्टर राइड की तरह है .
आप जो कुछ भी अस्यूम करके रखते हो उससे अलग ही होता है . टाइम ट्रेवलकी 25 साल पीछे जाकर एक बच्चे को बचाने के चक्कर में अपनी बेटी खो देती है अब कैसे यह शख्स टाइम के साथ खेल कर अपनी बेटी को बचा पाती है या नहीं उसकी यह स्टोरी है .
मूवी का फर्स्ट हाफ स्लो जरुर है लेकिन उसके बाद इस मूवी का स्क्रीनप्ले आपको बहुत इम्प्रेस करेगा, मूवी थोड़ी काम्प्लेक्स जरुर लगेगी लेकिन इसमें यह अच्छी बात है की ये हिंदी में आपको मिल जाएगी .
1. The Quite Place
यह मूवी हल ही में Netflix पर हिंदी में रिलीज़ हुए है , यह मूवी 70 % Quite है लेकिन इसका बैकग्राउंड म्यूजिक आपको हिप्नोटाईस करके रख देगा जिसके लिए इस मूवी ने ऑस्कर भी जीता है .
इंसानों से 10 गुना ज्यादा क्लेवर और फ़ास्ट इस मूवी का मोंस्टर और स्टार्ट से एंड तक पूरी तरह टाइट स्क्रीनप्ले इस मूवी को वन ऑफ़ द बेस्ट हॉरर मूवी बनाती है .
तो यह थी Top 10 Hindi Dubbed Horror Thriller Movies On Netflix इसके बारे में हमने आपको बताया, क्या आपने इनमे से कोई मूवी देखी है और अगर हाँ तो कमेंट करके जरुर बताइयेगा .
यह भी पढ़े
Top 10 Best Horror Hollywood Movies जिसे देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी |
क्या Scam 1992 का Season 2 भी आयेगा |
2020 की Top 5 Indian Web Series जिन्हें नज़रंदाज़ करने की गलती ना करें |
One Comment on “Netflix की Top 10 Hindi Dubbed Horror Thriller Movies जो आपका दिमाग घुमा देंगी |”