Top 10 Bollywood Underrated Movies In 2020- 2021 : हम जहा पर बॉलीवुड को नेपोटीस्म के लिए ट्रोल करने में बिजी थे, वहा इसी बॉलीवुड से एक के बाद एक ओरिजिनल और मास्टरपीस मूवीज आई.
कमी अगर कही है तो वो हम ऑडियंस में है जो हम इस तरह की मूवीज को माउथ पब्लिसिटी भी नहीं दे पाते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है की OTT प्लेटफार्म क्वालिटी कंटेंट का एक रेवोल्यूशन लेकर आया है .
इससे पहले भी हमने आपको Top 13 अंडररेटेड Web Series के बार में भी बता चुके है अगर आपने वो पोस्ट मिस करदी है तो आप उसे एक बार जरुर पढ़े और आज हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं .
10. Serious Men ( 2020 )
बहुत ही कम मूवीज होती हैं जो हिम्मत करती हैं सोसाईटी के तौर तरीकों पर खींच कर चमाटा मारने की और यह कम जब Nawazuddin Siddiqui जैसे मंझे हुए एक्टर करे तो और भी मज़ा आ जाता है .
2020 की Serious Men वो मूवी है जिसने वो काम काफी अच्छे से करके दिखाया है , इसका सबसे पहला पोसिटिव पॉइंट है मूवी का बोल्ड कांसेप्ट इस मूवी का स्क्रीन प्ले इस तरह से लिखा गया है की हर 10 से 15 मिनट में सोसाईटीके खिलाफ एक कटाक्ष है .
जिससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से रिलेट कर पाओगे क्योंकि यह आपके साथ भी कभी न कभी सोसाईटी में हुआ होगा , हाल ही में हमे ऐसे कंटेंट पसंद आते हैं जो हमारी रियल लाइफ से जुड़े हो .
इस मूवी का दूसरा पोसिटिव पॉइंट है Nawazuddin Siddiqui, मूवी अगर किसी टैकनिकल ऐस्पेक्ट में ढीली भी पड़ जाये लेकिन Nawazuddin Siddiqui की एक्टिंग उसे संभाल सकती है .
इस मूवी का नैगेटिव पॉइंट ये है की मूवी एक सीन से दुसरे सीन पर जाने के लिए लम्बे लम्बे हाई जम्प्स लेती है जिस वजह से आप थोड़े इरिटेट हो जाओगे और यह मूवी 18 प्लस है जिसकी वजह से आप यह मूवी फॅमिली के साथ नहीं देख सकते हैं .
क्या Serious Men सच्ची कहानी पर आधारित है ( Is Serious Man based on a true story? )
serious men आधारित है 2010 की नोवल serious men पर जिसके अन्दर आपको कहानी देखने को मिलती है एक ऐसे मिडल क्लास इंसान की जो चाहता है की उसका बेटा इस मिडल क्लास स्टेटस से ऊपर जाए. अब उसे मालुम पड़ता है की उसका जो बेटा है वो जीनियस है.
यह पता चलने के बाद nawazuddin siddiqui इस मौके को ना खोते हुए इसका पूरा फायदा उठाते हैं . और वह इस अवसर का फायदा किस तरह से उठाएंगे यह जाने के लिए आपको serious men मूवी देखनी होगी जो की आपको Netflix पर देखने को मिलेगी.
9. Unpaused ( 2020 )
नम्बर नाइन की ड्रामा एंथोलोजी आपको पूरी तरह से सरप्राइज कर देगी . Covid के टॉपिक पर मास्टरपीस Web Series The Gone Game के अगर फैन हैं तो आपको इस मूवी को एक चांस तो जरुर देना चाहिए .
2020 की Unpaused आपको Amazon Prime पर देखने को मिल जाएगी ,5 अलग कहानियाँ जो covid से रिलेटेड है, बहुत ही रिलेटेबल और बहुत ही अच्छे तरीके से दिखाई गयी है .
इसका यूनिक कांसेप्ट और जिस तरह से इसे प्रेजेंट किया है उसमे कोई भी कमी नहीं है , जब एंथोलोजी के अंदर एक फेवरेट स्टोरी बताना मुश्किल हो जाये तो यह उस पूरी मूवी की जीत है .
लेकिन फिर भी अभिषेक बैनर्जी, गुलशन दवई और रत्ना पाठक जैसे लैजेंड्री एक्टर्स अगर हो तो हर स्टोरी के बाद आपका एक्साईटमेंट बढ़ता है covid pendemic में इनकी कहानी देखने के लिए .
अगर इस मूवी के नैगेटिव पॉइंट की बात करे तो एक स्टोरी बहुत ही ज्यादा वीक है जिसके बारे में बताना स्पोइलर होगा जो हमारे हिसाब से सिर्फ मूवी की लेंथ बढ़ा रही थी .लेकिन इसके बाद भी आपके 2 घंटे कैसे निकल जायेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा और इस मूवी में कोई भी अश्लील सीन या ओफेंसिव लेंग्वेज नहीं है .
क्या है Unpaused Movie की कहानी
Unpaused एक अन्थोलोजी फिल्म है जिसमे आपको छोटी छोटी पांच कहानियाँ देखने को मिलेंगी, यह मूवी पांच डायरेक्टर्स और कुछ कमाल के एक्टर्स के साथ बनाई गयी एक फिल्म है .
इस फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है की इसकी तमाम कहानियां Covid 19 और उससे उपजे असाधारण हालात के इर्द गिर्द है, पीछे साल से दुनिया ने हमने और आपने बहुत कुछ देखा है .
नए तौर तरीके सीखे नयी शब्दावलियों से परिचित हुए , लॉकडाउन, क्वारनटीन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीज़े पहली बार अनुभव की इन सबका समाज के तबके पर अलग अलग तरीके से असर हुआ .
इसी असर को अलग अलग व्यक्तियों के नज़रिए से दिखाती है यह फिल्म , जिसे आपको एक बार तो जरुर देखना चाहिए .
8. Upstarts
अगर आप स्टार्टअप और बिज़नस वाली मूवी के फैन है जिस मूवी की कहानी इतनी इंगेजिंग हो आप पूरी तरह से पोजिटिविटी और एनर्जी से भर जाओ ऐसी ही 2 पोसिटिव और एक नैगेटिव पॉइंट के साथ Netflix पर अवेलेबल है Upstarts.
इस मूवी में 3 कॉलेज दोस्त एक स्टार्टअप स्टार्ट करते हैं और उस स्टार्टअप की वजह से उनके रिलेशन शिप के अंदर कैसे अप्स एंड डाउन्स आते हैं इस कांसेप्ट को डायरेक्टर ने बहुत ही अच्छा ह्यूमन टच दिया है.
और यह सब पॉसिबल हुआ है प्रियांशु और चंद्रच राय जैसे बेहतरीन एक्टर्स की वजह से इस तरह की लो बजट मूवी डिसर्व करती है हमारी माउथ पब्लिसिटी, क्योंकि 1 घंटे 52 मिनट की मूवी एक कम्पलीट पैकेज की तरह है जो देखने के बाद आप 1 % भी रिग्रेट नहीं करेंगे .
निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो कुछ जगह ह्युमन इमोशनल दिखाने के लिए बहुत ज्यादा टाइम ले लिया गया है उसके बाद भी इस मूवी की सिम्प्लिसिटी इसको फॅमिली के साथ मस्ट वाच बनाती है .
7. Kadakh ( 2020 )
नम्बर 7 पर जिस मूवी की हम बात कर रहे हैं उसकी कॉमिक टाइमिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी है, यह एक डार्क कॉमेडी मूवी है जिसमे थ्रिलर और सस्पेंस कूट कूट कर भरा हुआ है और कोई भी जबरदस्ती की कॉमेडी नहीं सब कुछ एक दम नेचुरल और ग्राउनडेड.
2020 में Sony Liv पर रिलीज़ हुई सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई मूवी Kadakh, मूवी का सबसे अच्छा पार्ट है सभी एक्टर्स की एक्टिंग, कुछ जगह पर आपको टॉपिक खीचा हुआ जरुर लगेगा लेकिन 1 घंटा 35 मिनट में आपको बहुत बार रोलरकोस्टर राइड का अनुभव जरुर होगा .
यह सब हो पाया है रजत कपूर की स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन की वजह से , मूवी में कोई अश्लील सीन तो नहीं है लेकिन टॉपिक थोडा डिस्टर्बिंग और 18 प्लस जरुर है और यह मूवी 100 % आपका टाइम डीसर्व करती है .
6. AK VS AK ( 2020 )
नम्बर 6 की मूवी में आपको यह समझ आएगा की अनिल कपूर अपने आप में ही एक एक्टिंग इंस्टिट्यूट है शयद 2020 का सबसे रिस्की प्रोजेक्ट और फाइनली यह प्रूफ किया की अब से बॉलीवुडके अन्दर कुछ हटके और नया होगा .
2 पोसिटिव और एक नैगेटिव पॉइंट के साथ कॉमेडी ड्रामा थ्रिलर मूवी Netflix पर है अवेलेबल AK VS AK, इस मूवी का डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है .
इस मूवी का कांसेप्ट काफी अलग है जहा अनुराग कश्यप ने सोनम कपूर को किडनैप कर लिया है और अनिल कपूर को रिकॉर्ड किया जायेगा सोनम कपूर को बचाने तक और यह अजीब कांसेप्ट एक दम रियल लगता है अनिल कपूर की एक्टिंग की वजह से .
5. Nail Polish
यह मूवी आपके दिमाग में घुस कर आपको लम्बे समय तक परेशान कर सकती है अगर आप इमोशनली स्ट्रोंग नहीं हो तो , Nail Polish एक क्राइम ड्रामा मूवी है जो आपको ZEE5 पर देखने को मिलेगी .
2 पोज़िटिव और 2 नैगेटिव पॉइंट के बाद आप खुद डिसाइड करना की क्या यह आपके टाइप की मूवी है या नहीं, सच्ची कहानी से इन्सपायर यह क्राइम ड्रामा स्प्लिट पर्सनैलिटी पर आधारित है .
मूवी ट्विस्ट और टर्नस तो कई सारे हैं , इसके पोज़िटिव पॉइंट की बात करे तो वो हैं मानव कौल की एक्टिंग, इनकी एक्टिंग में इतनी सच्चाई है की आखरी समय तक आपको समझ नहीं आता की बच्चो के मर्डर और रेप के पीछे किसका हाथ है .
दूसरा पोजिटिव पॉइंट ये है की इस मूवी में जितने भी ट्विस्ट और टर्न है वो एक दम लोजिकल और सिंपल तरीके से हमे दिखाए गए हैं, लेकिन वही इसका नैगेटिव पॉइंट ये है की जो दुसरे एक्टर्स की साइड स्टोरी है उसकी कोई एंडिंग नहीं है .
वो सिर्फ मूवी को खीचने के लिए है और साथ इस मूवी के थ्रिल के हिसाब से इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और भी अच्छा हो सकता था जिसपे बिलकुल मेहनत नहीं की गयी है .
इन सब के बाद भी यह मूवी टॉप 5 में डीसर्व करती है अपने ओरिजिनैलिटी के हिसाब से अगर आप स्टार्टिंग का आधा घंटा पार कर गए तो उसके बाद आपको काफी अच्छा ड्रामा देखने को मिलेगा .
4. Chippa ( 2020 )
कलकत्ता के फूटपाथ पर रहने वाला एक लड़का एक रात अपनी किस्मत आजमाता है और पूरी हिम्मत करके भाग निकलता है, अब उस रात उसे कैसे अलग अलग लोग मिलते हैं और उससे हमे क्या सीखने को मिलता है यही ये 1 घंटे 35 मिनट की मूवी बताती है .
तारीफों के पुल बंधने चाहिए सनी पवार की एक्टिंग के लिए जिसे एक एक्टिंग स्कूल खोलकर सभी स्टार किड को एक्टिंग सिखानी चाहिए , यह मूवी बहुत की इन्स्पीरेशनल है और आप इसे 100 % फॅमिली के साथ देख सकते हैं .
कुछ जगहों पर हिन्दू रिलिजियन पर टिप्पणियाँ की गयी है जिसकी वजह से इसके Imdb रेटिंग भी कम हुई है , अब वो सही है या गलत उस डिबेट में ना जाते हुए बस मूवी की खूबसूरती और उसके पीछे छुपा हुआ मैसेज हम सभी को पूरी फॅमिली के साथ देखना चाहिए .
इस मूवी का बेस बीच में स्लो हो जाता है लेकिन इसकी सिनेमेटोग्राफी और चिप्पा की कहानी इसको कवर कर देती है . यह मूवी आपको Netflix पर देखने को मिल जाएगी .
3. Sir ( 2020 )
यह मूवी एक रोमांस ड्रामा मूवी है यह मूवी आपको Lunch Box मूवी की थोड़ी बहुत याद दिला देगी इस मूवी की स्टोरी बहुत ही ज्यादा सिंपल है जिसे हम अगर बतायेंगे तो वो एक स्पोइलर होगा .
आपका टाइम इस मूवी को देखते हुए कब निकल जायेगा वो आपको पता भी नहीं चलेगा और इसका क्रेडिट जाता है तिल्लोतोमा शोमे को जिन्होंने अपने किरदार में अपनी जान डाल दी है, मूवी में बस एक दो किसिंग सीन है इसके अलावा इस मूवी में कुछ भी अश्लील सीन नहीं है तो आप इसे फॅमिली के साथ देख सकते हैं .
2. The White Tiger
The White Tiger Netflix की एक क्राइम ड्रामा मूवी है, इस मूवी से यह साफ़ दिख गया है की अब से सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट और जिनकी रगों में सिर्फ एक्टिंग दोड़ती है वही चलेंगे.
आदर्श गौरव इस नाम को आप हमेशा के लिए याद रख लेना क्योंकि इस मूवी में राज कुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी इनके आगे फीके पड़ गए हैं, इस मूवी में अमीर से लेकर गरीब तक हर छोटी छोटी सेंसेटिव चीज़े हमारे सामने रखी हैं.
यह मूवी आपको कई बार ऐसा फील करवाएंगी की आज की हमारी सोच कितनी ज्यादा छोटी है, आपको हर किसी के एंगल से यह मूवी देखने का मौका मिलता है , यह मूवी 18 प्लस है और ओफेंसिव लेंगुएज का यूस भी किया गया है.
क्या The White Tiger एक सच्ची कहानी है ( White Tiger Based on a true story?)
The White Tiger मूवी आधारित है अरविंद अडिग की नोवल The White Tiger पर, जिसके अन्दर आपको एक ड्राईवर की जर्नी देखने को मिलती है की उसने किस तरीके से गरीबी के दल दल को पार किया और एक बिज़नेस मैन बन गया .
1. Welcome Home ( 2020 )
2020 की सर्वाइवल ड्रामा थ्रिलर Welcome Home आपको Sony Liv पर देखने को मिलेगी , यह मूवी एक सच्ची कहानी से इंस्पायर है, इस मूवी ने ब्रुटैलिटी के ऐसे ऐसे लेवल को पार किया है जो आपके दिमाग में बैठ जाएगी .

इस मूवी को लोगो ने बहुत कम देखा है और रेटिंग दी है इस तरह की मूवी को हमारी माउथ पब्लिसिटी की जरुरत होती है तो इसलिए आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर कीजिये और इस तरह की मूवीज का मज़ा लीजिये .
तो यह थी कुछ Top 10 Bollywood Underrated Movies In 2020- 2021 जो हमे आपके साथ शेयर करनी थी, हम आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी .
यह भी पड़े
Netflix की Top 10 Hindi Dubbed Horror Thriller Movies जो आपका दिमाग घुमा देंगी |
Top 10 Best Horror Hollywood Movies जिसे देखकर आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी |
One Comment on “2020-2021 की Top 10 Bollywood Underrated Movies जिन्हें आपको एक बार जरुर देखना चाहिए |”