Radhe Your Most Wanted Bhai Official Trailer Update : कोरोना के चलते पेंड़ेमिक की मार जिन्हें सबसे ज्यादा झेलनी पड़ी है वो हैं सिनेमा घर, सबसे पहले सिनेमा घर बंद हो गए उसके बाद जब सिनेमा घर खुले तो 50 % की अक्युपेंसी में खुले .
कई सारी बड़ी बड़ी मूवीज़ जो थी वो OTT की साइड चली गयी , इतनी सारी मुसीबतों के चलते सिनेमा ओनर्स के लिए एक ही उम्मीद थी और वो थे सलमान खान ( Salman Khan ) , इतना सब होने के बाद भी सिनेमा ओनर्स ने किसी से भी रिक्वेस्ट नहीं करी.
लेकिन हाँ उन्होंने सिर्फ और सिर्फ सलमान खान को एक लेटर लिखा और कहा की Radhe Movie को OTT पर ना बेचे और सलमान खान ने भी यह बात क्लियर की Radhe Movie सिनेमा घर के लिए बनी थी और वही रिलीज़ होगी .
कुछ दिन पहले इस बात की भी अनाउन्स्मेंट हो गयी की यह मूवी ईद पर आ रही है और इसका प्रमोशन Bigg Boss 14 से शुरू हो चुके है, अब जब राधे मूवी की अनाउन्स्मेंट हो चुकी है तो फैन्स वेट कर रहे हैं इसके ट्रेलर का और इसके टीज़र का .
कब आयेगा Radhe Movie का Trailer
अब हम आपको Radhe Movie के टीज़र और ट्रेलर के बारे में बताने जा रहे हैं , तो राधे मूवी एक दम फुल ऑफ़ मसाला एक्शन मूवी होने वाली है वैसे इसका जो टीज़र है वो आने वाला है अगले महीने यानी की मार्च में .
जी हाँ दोस्तों राधे मूवी का जो पहला टीज़र है वो आपको मार्च के महीने में देखने को मिलेगा , अब अगर बात की जाए ट्रेलर की तो इसका ट्रेलर आपको देखने को मिलेगा अप्रैल के महीने में यानी की अप्रैल के शुरुआत में आपको इसका ट्रेलर देखने को मिल जायेगा .
ट्रेलर आने के बाद आयेंगे इस मूवी के गाने और उसके बाद शुरू हो जाएगी Radhe Movie की प्रमोशन, काफी लोग इस मूवी के लिए काफी ज्यादा एक्साईटेड है क्योंकि इस मूवी के अन्दर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hudda ) हैं .
जिस भी मूवी के अन्दर आपको सलमान खान ( Salman Khan ) और रणदीप हुड्डा देखने को मिले हैं वो मूवी कमाल की रही है, चाहे वो किक हो या सुलतान दोनों ही मूवी इन दोनों एक्टर्स की कैमिस्ट्री कमाल की थी .
Radhe Movie के अन्दर रणदीप हुड्डा विलेन बनने वाले हैं तो यह देखना काफी कमाल का होगा , तो यह थी कुछ अपडेट जो हमे आपको देनी थी एक बार फिर से हम आपको याद दिला दें की राधे का टीज़र आने वाला है मार्च में और इसका ट्रेलर आयेगा अप्रैल की शुरुआत में उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |