बॉलीवुड में ऐसी कई मूवीज बनी जिसने लोगों का दिल जीता , जैसे की Golmaal, Singham, Ek Tha Tiger, Housefull, Baghi, ये वो मूवीज हैं जो लगातार धमाका करती रहती हैं .
लेकिन फैन्स बेसब्री से उन मूवीज का वेट कर रहे हैं जो काफी टाइम पहले बन चुकी हैं लेकिन अब ना जाने क्यों अटक गयी हैं और ऐसी तीन फिल्मे हैं जिनके पार्ट 3 का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है की कब उनका ऐलान होगा और कौन सी हैं वो फिल्मे आइये आपको बताते हैं .
1. Tanu Weds Manu
Tanu Weds Manu 2011 में रिलीज़ हुई थी फिल्म में Kangana Ranaut और R Madhwan जैसे स्टार्स थे, इस फिल्म को लेकर लोगो को उम्मीद भी नहीं थी की ये फिल्म लोगों को इतना एंटरटेन करेगी .
Tanu Weds Manu उस साल की सुपर हिट फिल्मो में शुमार हो गयी थी, फिर उसके बाद ई Tanu Weds Manu Returns 2015 में और इस फिल्म ने तो इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा लोगो को एंटरटेन किया और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई .
मगर अब लोगों को काफी समय से Tanu Weds Manu Part 3 का इंतज़ार है , आपको बता दे की साल 2019 में खुद कंगना रनौत यह ऐलान किया था की Tanu Weds Manu का तीसरा पार्ट भी बनेगा .
खैर इसके पार्ट 3 को लेकर अब तक कोई खबर तो सामने नहीं आई है और ना ही कोई अपडेट आई है , तो देखना यह है की अब इसके मेकर्स इसके बारे में क्या सोचते हैं और कब यह मूवी आयेगी .
2. Hera Pheri
Hera Pheri और Phir Hera Pheri की सक्सेस के बाद इसका पार्ट 3 अब चर्चा का विषय बन चूका है , यह फिल्म शुरू होते होते बंद हो गयी थी , लेकिन अब ये फिल्म बन रही है या नहीं इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है .
लेकिन Hera Pheri और Phir Hera Pheri की सक्सेस को देखते हुए , मेकर्स को Hera Pheri 3 पर जल्द से जल्द काम शुरू कर देना चाहिए .
3. Munna Bhai 3
दर्शकों को फिल्म Munna Bhai 3 का बेसब्री से इंतज़ार है , फिल्म बनने को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा भी हो रही है , मगर इस फिल्म को लेकर सर्किट यानी Arshad Warsi ने एक इंटरव्यू में कहा था ,
” मुझे नहीं पता की फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर देरी क्यों हो रही है , अजीब बात यह है की फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए तीन स्क्रिप्ट तैयार हैं ,प्रोड्यूसर भी फिल्म बनाने के लिए रेडी हैं , फिर पता नहीं फिल्म होल्ड पर क्यों है”
आपको बता दे की टीम ने यह तक कहा था की फिल्म मुन्ना भाई के तीसरे पार्ट को लेकर उनके पास आइडियाज भी हैं और वो जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे , मगर अब देखते हैं की राज कुमार हिरानी इस फिल्म की शुरुआत कब तक करते हैं .
यह है वो तीन फिल्मे जिनके पार्ट 3 का इंतज़ार लोग बेसब्री से और बेताबी से कर रहे हैं |