कोरोना के चलते सब चीज़े बंद कर दी गयी थी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा थिएटर और अब धीरे धीरे सब चीज़े दोबारा खुलने जा रही हैं. और इसके साथ ही अब सरकार ने 15 अक्टूबर को सिनेमा घरो को दोबारा से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
15 अक्टूबर से थिएटर फिर से खुल जायेंगे और फिल्म निर्माता और थिएटर के मालिक को 50 प्रतिशत दर्शक के साथ दिखाने की अनुमति दी है.
सिनेमा खुलते ही आपको एक बार फिर से बड़े पर्दे पर “PM Narendra Modi” देखने को मिलेगी | इस घोषणा के बाद थिएटर मालिकों ने राहत की सांस ली है. “PM Narendra Modi” के साथ साथ कई सारी फिल्मे रिलीज़ हो रही हैं .
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी इसमें नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्य मंत्री बनने से लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव की एतिहासिक जीत हासिल करने तक का सफ़र दिखाया गया है.
इस मूवी में विवेक ओबराए ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. इसके अलावा इस मूवी में बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, और कईयों ने इस फिल्म में काम किया है.
इस फिल्म का निर्देशन किया है ओमंग कुमार ने साथ ही उन्होंने कहा है की मैं बहुत खुश हु की सिनेमा घर फिर से खुलने जा रहे हैं और यह मूवी फिर से सिनेमा घर में लगने जा रही है.
हमने यह फिल्म बहुत मेहनत से बनाई है और जो लोग इस फिल्म को देखने से चूक गए उनके पास मौका है की वह दोबारा इस मूवी देख सकते है.हम चाहते हैं की हमारी कड़ी मेहनत से बनाई गयी फिल्म को हर कोई देखे.
इसी के चलते 16 तारीख को अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म खाली पिली रिलीज़ होगी यह फिल्म 2 अक्टूबर ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी लेकिन अब यह थिएटर में भी लगेगी.
इसके बाद 16 को ही तमिल फिल्म का पाए रानासिंघम भी सिनेमा घर में रिलीज़ की जाएगी.
बताया जा रहा है की अभी सिनेमा घरो में पुरानी फिल्मे ही रिलीज़ की जाएगी जिनमे ” गोलमाल की सीरीज , मुन्ना भाई , धूम सीरीज जैसे फिल्मे दिखाई जा सकती है.