KGF Chapter 2 Teaser Review : आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसी मूवी की जिसका लोग बेसब्री में इंतज़ार कर रहे हैं , जी हाँ हम बात कर रहे हैं KGF Chapter 2 के Teaser की.
वैसे तो ये टीज़र 8 जनवरी सुबह 10 बजके 18 मिनट पर आना था लेकिन मेकर्स ने इसे एक दिन पहले ही रिलीज़ कर दिया, उसके पीछे का कारण यह है की इस टीज़र की छोटी सी क्लिप इन्टरनेट पर वायरल हो गयी जिसकी वजह से KGF Chapter 2 का पहला Teaser आपको पहले ही देखने को मिल गया .
अगर बात की जाए KGF Chapter 2 Teaser की तो इसका पहला टीज़र लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है और लोगों के एक्साईटमेंट को अलग लेवल पर लेकर जा चुका है .
KGF Chapter 2 Teaser की शुरुआत होती है KGF Chapter 1 के बैकड्रॉप से जहा पर आपको रॉकी की माँ देखने को मिलती है उसके बाद आपको पूरा बैकग्राउंड मिलता है और उसके बाद आपको देखने को मिलती है रवीना टंडन.
इस टीज़र में आपको संजय दत्त देखने को मिलते हैं लेकिन उनका सिर्फ बैक लुक देखने को मिलता है जहा आपको उनके हाथ में एक तलवार देखने को मिलती है और उनके क्रूर रूप देखने को मिलता है .
उसके बाद एंट्री होती है Rocky की , जिस तरीके से वो मशीन गन के साथ गाड़ियों को उड़ाते हैं और फिर उस ही मशीन गन से अपनी सिगरेट जलाते हैं उसे देख कर लोगो के रोंगटे खड़े हो गए थे .
KGF Chapter 1 की जो कलर ग्रेडिंग थी वो कमाल की थी और KGF Chapter 2 Teaser में भी आपको इसकी जो कलर ग्रेडिंग देखने को मिलती है वो कमाल है .
KGF Chapter 2 Teaser ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
जैसा की हमने आपको बताया था की यह टीज़र ओरिजनल टाइम से 12 घंटे पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था , लेकिन उसके बाद भी ऑडियंस पूरी तरीके से तैयार थी KGF Chapter 2 के Teaser को अपना प्यार देने के लिए जो की आपको नंबरस और फिगर के अन्दर साफ देखने को मिलता है .
चाहे फिर वो व्यूज हो या लाइक्स हो यह जो फिगर देखने को मिले हैं वो बहुत ही ज्यादा हैं , अगर बात करे इसके व्यूज के रिकॉर्ड की तो इसके टीज़र पर 1 मिलियन व्यू सिर्फ 8 मिनट के अन्दर ही आ गए थे .
और इसके 5 मिलियन व्यू हो गए थे सिर्फ और सिर्फ 50 मिनट के अन्दर जो की अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है , फिलहाल इसके जो व्यूज है वो 6 मिलियन पार हो चुके हैं .
अब अगर बात करे लाइक्स के रिकॉर्ड की तो लाइक्स का रिकॉर्ड भी इसने तोड़ दिया है , KGF Chapter 2 का जो Teaser है वो फास्टेस्ट 1 मिलियन अचीवर टीज़र बन चूका है .
इस टीज़र के 1 मिलियन लिखे हो गए थे सिर्फ 75 मिनट के अन्दर , KGF Chapter 2 के Teaser के बाद दुसरे नम्बर पर है थालापति विजय की मूवी Master का Teaser जिसके 1 मिलियन लिखे हो गए थे 79 मिनट में .
आपको बता दे की KGF Chapter 2 का Teaser एक ऐसा टीज़र है जिसके पूरी दुनिया में 2 मिलियन लाइक्स हैं , और यह व्यू आये थे सिर्फ 10 घंटे के अन्दर, फिलहाल इसका जो टीज़र है उसपे जो लाइक है वो है 3.2 मिलियन.
KGF Chapter 2 का Teaser अभी बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है और बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाने वाला है तो यह थे कुछ रिकॉर्ड KGF Chapter 2 के पहले Teaser के .