जैसे की आपको पता है की हमारे इंडिया में हर साल काफी बड़ी संख्या में बहुत सी फिल्मे बनती हैं , ये फिल्मे बन तो जाती है लेकिन इनके बनने के बाद बवाल भी काफी मचता है .
बवाल इसलिए मचता है की किसी को दिक्कत होती है फिल्म के कंटेंट से तो किसी को दिक्कत होती है उसके गाने से और किसी को दिक्कत होती है उस फिल्म के नाम से .
आपको बता दें की उसके बाद जो फिल्म मेकर्स हैं उन्हें आखिरी समय में यह सारे चेंजेस करने पड़ते हैं, टाइटल से दिक्कत है तो नाम बदलना पड़ता है, म्यूजिक से दिक्कत है तो म्यूजिक बदलना पड़ता है और अगर स्क्रिप्ट से प्रॉब्लम है तो फिर उस सीन को ही काट देना पड़ता है.
तो कुछ इस तरह से दिक्कत आती है फिल्म मेकर्स को, और आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी फिल्मों के नाम जिनके फिल्मों के नाम को आखिरी समय में बदलना पड़ा .
1. Laxmmi Bomb
सबसे पहले बात करते है Laxmmi Bomb की यह फिल्म 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है , यह फिल्म अपने नाम को लेकर काफी विवादों में रही है .
अब इस फिल्म का नाम Laxmmi Bomb से बदलकर Laxmmi रख दिया गया है और ऐसा इस लिए हुआ है की लोगो के कहना है की Laxmmi हिन्दू भगवान में पूजी जाती हैं और हिन्दू भगवान के नाम के आगे Bomb लगाना लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना है इसी के चलते फिल्म मेकर्स को आखिरी समय में इसका नाम बदलना पड़ा.
2. Padmavati
दुसरे नंबर पर बात करें तो Padmavati आप सभी को याद होगी , Padmavati फिल्म जब आई थी तो इसकी वजह से संजय लीला भंसाली को जयपुर में लोगो ने पीटा भी था और लोगो ने दीपिका को धमकी दी थी की उनकी नाक काट दी जाएगी .
क्योंकि जयपुर की जो करनी सेना है जो वहा के राजपूत हैं वो कहते हैं की हमारी जो रानी थी Padmavati आप उसपे एक गलत नजरिया दिखा रहे हैं उनके एक गाने में जो की बहुत ही फेमस हुआ था ( Ghoomar Song ) उसमे दीपिका की कमर दिख रही थी उस पर लोगो ने बवाल कर दिया था .
आखिरी समय में संजय लीला भंसाली को उस गाने में और काफी सारे सीन्स में एडिटिंग करनी पड़ी थी, और साथ ही फिल्म का नाम Padmavati से “Padmavat” रखना पडा था .
3.Raamleela
अब बात करते हैं Raamleela मूवी के बारे में यह मूवी 2013 में आई थी, और यह मूवी भी संजय लीला भंसाली की है और उस समय भी संजय लीला भंसाली को बहुत धमकियां मिली थी की आपने इस मूवी का नाम Raamleela कैसे रख दिया .
इस पर Raam और Sita की जोड़ी पर भी विवाद हुआ की आप गलत चीज़ दर्शा रहे हैं, आप हिन्दू धर्म के खिलाफ चीजें दिखा रहे हैं उसके बाद उन्होंने Raamleela से नाम बदलकर “गोलियों की रास लीला Raamleela” नाम रख दिया .
4.R Rajkumar
आपको यद् होगा की एक फिल्म आई थी R Rajkumar, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर थे, और इस फिल्म के गाने बहुत हिट हुए थे और इन दोनों की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया था .
लेकिन इस फिल्म का नाम पहले रेबो राजकुमार रखा गया था लेकिन जो हॉलीवुड फिल्म सीरीज के मेकर्स है उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया था जिसके चलते इस मूवी का नाम R Rajkumar रखा गया .
5.Singh Saab The Great
अब बात करते है फिल्म Singh Saab The Great की आपको बता दे की इस फिल्म का नाम पहले Singh Sahib The Great था लेकिन अकाल तथ ने इस पर आपत्ति जताई और आखिर कार अनिल शर्मा को फिल्म का नाम Singh Saab The Great रखना पडा.
6. Love Yatri
अब आखिरी फिल्म है Love Yatri आपको बता दें की इस फिल्म में आयूष शर्मा ने काम किया है जो की सलमान खान ( Salman Khan ) के बहनोई है जिनकी अर्पिता के साथ शादी हुई है उनकी यह पहली फिल्म थी .
इस फिल्म का नाम पहले Love ratri था और इस पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी की इस फिल्म का नाम navratri काफी मिलता हुआ है जिसके चलते फिल्म मेकर्स को इसका नाम Love Yatri रखना पड़ा.
तो कुछ इस तरह हमने आपको इन फिल्मो के नाम बताये हैं जिनको इनके विवादों के चलते बाद में बदल दिया गया था , तो यह होता है ऑडियंस का पावर, हम कहते तो जरुर हैं की आप सुपर स्टार हैं लेकिन असली सुपर स्टार हमारी ऑडियंस ही होती है ऑडियंस जो बोलेगी वही होता है .
One Comment on “Bollywood में विवादों के चलते Laxmmi Bomb के अलावा इन बड़ी फिल्मो के बदलने पड़े थे नाम |”