बॉलीवुड अक्सर अपनी ऑडियंस को खुश करने के लिए तरह तरह के कंटेंट लेकर आता है. ज्यादातर बॉलीवुड की मूवीज साउथ की कॉपी होती है. बॉलीवुड के पास खुद के ज्यादा ख़ास कंटेंट नहीं होते. और इसी के चलते बोल्ल्यव्वोद का लोग विरोध भी करते है.
हमने अक्सर देखा है की बॉलीवुड इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके घुमा फिरा कर लोगो के सामने मूवी को दिखा देता है जिसके चलते भारत में कई लोग उनका विरोध करते हुए नज़र आते है जैसा की हमने पदमावत और बाजीराव मस्तानी में देखा था.
महाभारत पर बनेगी फिल्म
अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड अब महाभारत पर एक मूवी बनाने जा रहा है जिसको बनाने 1000 करोड़ का खर्चा आयेगा और यह रकम मुकेश अम्बानी द्वारा दी जाएगी. इसे डायरेक्ट करेंगे आमिर खान और हो सकता है वो ही इसमें श्री कृष्णा का भी रोले प्ले करें.

अभी इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है बताया जा रहा है की महाभारत पर बनायीं जाने वाली यह मूवी आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है. और इसे बनाने में अच्छा खासा समय लग जायेगा. इसे 5 भागों में बाँट कर बनाया जायेगा. आमिर खान चाहते थे की इसे मूवी ना बना कर वेब सीरीज बनाया जाए.
इसमें क्या नया होगा
अब सोचने वाली बात यह है की इस मूवी को बनाने के लिए इतना लग रहा है और साथ ही साथ इतना पैसा भी और जैसा महाभारत हिन्दुओं का धार्मिक ग्रन्थ है जिसके बारे में सब लोग बहुत अच्छे तरीके जानते है. और इससे पहले भी महाभारत पर कई TV serials बन चुके हैं. जिनमे बहुत अच्छी तरह से हर चीज़ को दिखाया गया है.

तो बॉलीवुड अब ऐसा क्या दिखायेगा जिसकी वजह से लोग इसे देखने जायेंगे क्योकि हिन्दू ग्रन्थ से किसी भी तरह का छेड़छाड़ करना सही साबित नहीं होगा इससे कई लोगो की भावनाओ को ठेस पहुँच सकती है. हो सकता है इसमें VFX इफेक्ट्स और ग्राफ़िक्स को बहुत अच्छे से दिखाया जाये जैसे बाहुबली में दिखाया गया था.
ड्रीम Cast
आमिर खान ड्रीम कास्ट की बात की जाये तो वह दिग्गजों से भरी पड़ी है कहा जा रहा है की इसमें भीष्म पितामाह का रोल अमिताभ बच्चन करेंगे और वही द्रोपदी का रोल दीपिका या प्रियंका चोपड़ा निभाएंगी.

Ye सूअर क्यों बनेंगे हमारे महाभारत में कोई भी साले दल्ले amir or कूतिया deepika
Mukesh Ambani mind your own business. Who gave you permission to make movie based on our religion? This ain’t Reliance stay in your lane…if you have money shove it up in your a$$. Try to be Dalla? Bollywood is finished….if Modi comes on way definitely he’ll pay heavy price too.