क्या Akshay Kumar की मार्केट प्राइस कम हो गयी है , क्या एक फ्लॉप फिल्म ने अक्षय कुमार के करियर को हिला कर रख दिया है , क्या Laxmmi Film इतनी बड़ी फ्लॉप थी की आगे Akshay Kumar को पहले से आधी फीस में काम करना पड़ेगा .
काफी स्ट्रोंग खबरें आ रही हैं ट्रेड एक्सपोर्ट की तरफ से इंडस्ट्री में से इस तरह की खबरें भर निकल रही हैं की जिस तरह से Laxmmi फिल्म का रिजल्ट रहा है उस तरीके से जो Akshay Kumar की Upcoming Film थी Bachchan Panday उसका अग्रीमेंट जो पहले से किया जा चूका था वो फिर से नए सिरे से बनाया जा रहा है .
साजिद नाडियादवाला के साथ यह अग्रीमेंट थे जिसमे अक्षय कुमरा अक्सर अपनी फिल्मो के लिए एक तय फीस लेते हैं इसके अलावा फिल्म के एक पॉइंट तक बिज़नेस करने से ऊपर अगर प्रॉफिट अत है तो उसमे शेयर भी लेते हैं .
बच्चन पांडे फिल्म अक्षय कुमार काफी टाइम पहले ही अनाउंस कर चुके थे और फिल्म पर काम भी कर चुके हैं , ऐसे में जब फिल्म कम्पलीट होने वाली है तब Akshay Kumar का यह कॉन्ट्रैक्ट एक बार फिर से बनाया जा रहा है .
इसके पीछे कारण यह है की साजिद नाडियादवाला को जो कंपनी प्रोडक्शन में पैसा देती थी यानि की फॉक्स स्टार उस कंपनी ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए हैं , ऐसे में साजिद नाडियादवाला की Zee से बात चल रही है .
Zee के साथ मिलकर इस फिल्म को रिलीज़ करने की चर्चाएँ हैं , Zee इस फिल्म में सपोर्ट करने के लिए भी तैयार है लेकिन Zee यहाँ पर यह देख रहा है की Akshay Kumar की पिछली फिल्म Laxmmi ने कैसा बिज़नेस किया .
ज़ाहिर सी बात है वो बिजनेस कुछ ख़ास नहीं था इसीलिए Zee Akshay Kumar को उतना बड़ा अमाउंट देने के लिए तैयार नहीं है जितना फॉक्स स्टार दे रहा था , अब बीच साजिद नाडियादवाला फास गए हैं की आखिर वो अब Akshay Kumar को इस लेवल पर कैसे लेकर आयें .
क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म को बेचना है और ऐसे में Akshay Kumar की जो पिछली फिल्म का हाल हुआ है तो कोई भी ज्यादा अपिसा देने को तैयार नहीं है , आपको बता दें की इस फिल्म में Akshay Kumar के साथ Arshad Warsi और Kriti Senan जैसे एक्टर भी काम कर रहे हैं .
यह फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी लॉकडाउन के बाद Akshay Kumar अपनी काफी सारी फिल्मों की शूटिंग कम्पलीट कर चुके हैं जिसमे से Bell Bottom उन्होंने कम्पलीट कर दी है , PrithviRaj का एक स्केड्यूल खत्म कर दिया है .
हाल ही में धनुष और सारा अली खान के साथ Atrangi Re का भी स्केड्यूल खत्म किया है , Akshay Kumar वो एक्टर हैं जो अपनी फिल्मे बहुत जल्दी खत्म करते हैं और साल एम् सबसे ज्यादा फिल्मे देते हैं .
ऐसे में मार्किट में उनकी वेल्यू कम होने की जो बात आ रही है वो वाकई में शॉकिंग है , वैसे Akshay Kumar अगर चाहे तो खुद भी अपनी फिल्मो के प्रोडूसर बन सकते हैं , उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है .
Laxmmi Movie उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी और हाल ही में भूमि पेड्नेकर की रिलीज़ फिल्म Durgamati के प्रोड्यूसर भी Akshay Kumar ही हैं |