Dolma Aunty Momos Stall : आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे व्यंजन के बारे में जो की तिब्बत से उठी और दिल्ली में आज गली के कोने कोने में मोमोस मिल जायेंगे .
लेकिन दिल्ली में मोमोस लाने वाली थी Dolma Aunty जिन्होंने मोमोस की शुरुआत 1994 में दिल्ली के लाजपत नगर मार्किट से की जब किसी को भी मोमोस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी .
Dolma Aunty Momos New Branch
आज हम आपको Dolma Aunty Momos की नई ब्रांच के बार एमे बताने जा रहे हैं जो अभी कुछ ही समय पहले खुली है पटेल नगर में , तो अब पटेल नगर या उसके आस पास रहने वाले लोगो को डोल्मा आंटी में मोमोस चखने के लिए लाजपत नगर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी .
सबसे पहले बात करते हैं वेजिटेरियन खाने वालो की , पटेल नगर की ब्रांच में सबसे अची बात आपको यह देखने को मिलेगी की यहाँ पर नॉनवेज और वेजिटेरियन दोनों का सेटअप अलग अलग देखने को मिलेगा और साथ आपको यहाँ दो तरह की मेयोनीस खाने को मिलेगा एक अंडे वाली और एक बिना अंडे वाली .
वेज में आपको आप्शन मिलेंगे पनीर स्टीम मोमोस और पत्ता गोभी और गाजर की स्टफिंग वाले मोमोस, आपको एक बात बता दे की Dolma Aunty के Momos के सभी ब्रांच स्टफिंग कृष्णा नगर से होकर आती है और स्टाल पर लाने के बाद इन्हें सिर्फ स्टीम किया जाता है .
अब बात करते हैं Dolma Aunty की Authenti चटनी के बारे में पटेल नगर में आपको दो तरह की चटनी सर्व की जाएगी एक प्याज वाली चटनी और चिल्ली चटनी और अगर आप मोमोस खाने जाए तो प्याज वाली चटनी जरुर ले क्योंकि उस चटनी के स्वाद बाकि सब चटनियों से काफी अलग और अच्छा है .
अगर बात इसके प्राइस की तो आपको 80 रूपये में मोमोस के 8 पीस खाने को मिलेंगे और नॉनवेज के भी आपको सेम प्राइस ही मिलेगा और अगर बात करे यहाँ की टाइमिंग की तो दोपहर 3.30 बजे से लेकर रात के 9.30 बजे तक आप कभी भी आ सकते है .
तो अगली बार आप जब भी पटेल नगर जाए तो दिल्ली की इन कड़कडाती सर्दियों में Dolma Aunty के गरमा गरम Momos का लुफ्त उठाना ना भूलें .
Address: Near JJ Pizza, Block B. West Patel Nagar, Patel Nagar, New Delhi, Delhi-110008