navratri thali review in hindi: india में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. और सभी लोग अब इन त्यौहारों में व्यस्त हो जायेंगे. इसमें सबसे पहले आने वाले हैं “नवरात्री“. नवरात्री में लोग खाने पीने और साफ़ सफाई का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं. नवरात्री के दौरान लोह लहसून और प्याज का इस्तेमाल नहीं करते है. और अपना खाना बहुत ही सात्विक तरीके से बनाते और खाते है.
आज हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे रेस्टोरेंट जहाँ आप पूरी साफ़ सफाई से नवरात्री थाली का मज़ा ले सकते हैं . जो की दिखने में ही नहीं बल्कि खाने में भी लाजवाब है.
1. Rajdhani Thali Restaurant
Rajdhani Thali Restaurant कनौट प्लेस में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो अपने गुजराती है राजस्थानी खाने के लिए मशहूर है . यहाँ की थाली में आपको कुट्टू के पकोड़े, साबूदाने की खीर, कद्दू की खीर और समक के चावल के साथ साथ और भी बहुत से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं.जिसके लिए आपको 629 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
2. Bikanervala
Bikanervala अपनी शानदार नवरात्री थाली के लिए काफी फेमस है. त्योहारों के दौरान , वे सभी 9 दिनों के लिए काफी अच्छी थाली आपको देते है. उनके पास 2 प्रकार की थाली होती है. एक डीलक्स थाली और स्पेशल थाली , आप दोनों में से कोई भी थाली का मज़ा ले सकते हैं . जिसमे आपको मखाना खीर, साबुदाना पापड़, आलू सब्जी , शाही कोफ्ता, मिक्स वेज रायता, कुट्टू पुड़ी, और बंगाली मिठाइयाँ दी जाती हैं.
3. Imly, Rajouri garden
Imly के मेनू में आपको पॉपकॉर्न पनीर, साबुदाना चाट, कच्चे केले की शमी, मेवा पनीर टिक्का, अरबी की कड़ी, जीरा आलू , पनीर मखनी, और मीठे में आपको मिलेगा पपाया हलवा और इन सबको बनाने में देसी घी और सफ़ेद मक्खन जो की नवरात्री के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. और इसमें थाली का प्राइस है 295 रुपये .
4. Sagar Ratna
sagar ratna के 2 तरह की थाली का प्रबंध किया जाता है ,एक Navratri Executive thali और दूसरी Navratri Deluxe thali. आप इनमे से कोई भी थाली मंगा सकते हैं. इसमें आपको शाही पनीर, आलू टमाटर की सब्जी, कुट्टू की पुड़ी, साबूदाना पापड़ और अन्य चीज़े परोसी जाएँगी.
5. Haldiram’s
जब बात नवरात्री की हो तो हल्दीराम को कोई कैसे भूल सकता है इनके खाने में एक अलग ही इंडियन टेस्ट आता है और इनका मेनू काफी हद तक बीकानेरवाला से मिलता जुलता है इनकी थाली में भी साबूदाना पापड़, मखाने की खीर, कुट्टू की पुड़ी और काफी कुछ शामिल है.
6. Sattvik
सात्त्विक एक बहुत ही बढ़िया जगह है जहा आपको शाकाहारी नार्थ इंडियन खाने का स्वाद मिलेगा. जैसा इसका नाम वैसा ही आपको यहाँ सब कुछ खाने को मिलेगा “Sattvik” . यहाँ पर बहुत ही साफ़ सुथरे तरीके से खाना बनाया जाता है और इनके मेनू में आपको काफी साड़ी फ़ूड आइटम्स खाने को मिलेंगी जैसे , मसालेदार छाछ, जिम्मिकंद टिक्की, शकरगंदी, साबूदाना पापड़, पाइनएप्पल रायता और काफी कुछ.