सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री अभी सुलझी भी नहीं कि एक Upcoming एक्टर की डेथ हो गयी. ये एक्टर एक यंग एक्टर था ये एक्टर भी बिहार से ही था. MBA करने के बाद बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहा था.
इस एक्टर की डेथ जिस तरह से हुई उसे देख कर कोई नहीं मान सकता की इसने सुसाइड की होगी.
कौन है ये एक्टर
ये एक्टर है अक्षत उत्कर्ष जो की मुजफ्फरपुर के सिकंदर पुर में रहते है. मुंबई में यह स्ट्रगल कर रहे थे एक्टिंग के लिए तैयारी कर रहे थे और कुछ फिल्मो में यह काम भी कर चुके थे. लिट्टी चोका नाम की एक फिल्म भी कर चुके हैं. अक्षत मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते थे. जिसका नाम है स्नेहा चौहान जो की नॉएडा से है.
सन्डे रात को 9 बजे उन्होंने अपनी फॅमिली से बात की उन्होंने अपने पिता से बात की और तब वह बिलकुल ठीक ठाक थे लेकिन 10 से 11 के बीच खरब आती है की अक्षत ने अपने घर पर तौलिये से लटक कर आत्महत्या करली है यह खबर अक्षत की गर्लफ्रेंड ने उसके परिवार को दी.
परिवार वालो ने लगाया आरोप
अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार वाले मुबई पहुचे मुंबई में आने के बाद उन्हें पता चलता है की अक्षत ने जैस ही सुसाइड की उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया और वहा से उन्हें कूपर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया और वहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
परिवार का कहना है की जिस वक्त अक्षत को अम्बानी हॉस्पिटल ले जाया गया उनकी सासें चल रही थी. लेकिन कूपर हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनकी डेथ हो गयी. अक्षत की फॅमिली का मानना है की वह कभी सुसाइड नहीं कर सकते क्योकि कुछ टाइम पहले ही उन्होंने अपनी फॅमिली से बात की थी और वह एक दम ठीक थे.
अक्षत एक MBA थे और बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे अक्षत की बॉडी को पटना ले जाया गया. अक्षत के परिवार वालो का आरोप है की पुलिस ने भी उन्हें कुछ सहयोग नहीं किया और जो रिपोर्ट दर्ज की गयी उसकी कॉपी भी परिवार वालों को नहीं दी.
2020 यह साल बहुत कुछ सिखा देने वाला है पता नहीं किस तरह ये यह सब हो रहा है डेथ हो रही है और सुसाइड कहा जा रहा है. कई बार यह सब परिस्थितियाँ समझना बहुत ही मुश्किल हो जाती है