13 Underrated Web Series of 2020: इस साल फिल्म से ज्यादा Web Series को ही ज्यादा पोपुलैरिटी मिली है जिससे काफी सारे नए टैलेंटेड एक्टर्स और डायरेक्टर्स ऑडियंस के सामने आये हैं, Asur से लेकर Scam 1992 तक ये साल पूरी तरीके से वेब सीरीज ने ही कवर किया है .
यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की इस पैन्ड़ेमिक में हमे क्वालिटी कंटेंट वेब सीरीज के जरिये ही मिला है , आज हम आपको 2020 की कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बतायेंगे जो हमारे हिसाब से अंडररेटेड हैं .
1. JL50
JL50 2020 की सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग वेब सीरीज में से एक है जहा हम टाइम ट्रेवल से जुड़ा नैरेटिव देखते हैं , सीरीज की कहानी एक प्लेन की है जो 35 साल पहले खो चुका था और अब 35 साल बाद वो दोबारा वापिस आया है .
इस केस की जांच करने के लिए CBI ऑफिसर शांतनु को दिया जाता है जिसका किरदार अभय देओल ने प्ले किया है , शांतनु की जांच के दौरान कुछ ऐसी चीज़े सामने आती हैं जो उसे लोजिकली इम्पॉसिबल लगती हैं .
पर वही प्रोफेसर दास का कैरेक्टर इन सभी इन्सिडेन्स के पीछे हुए कांस्पीरेंसी के बारे में शांतनु को बताता है जिससे शो की कहानी को एक नयी डायरेक्शन मिलती है .अगर आपने यह वेब सीरीज नहीं देखी है तो हम आपको पर्सनली इस वेब सीरीज को Sony Liv पर देखने की सलाह देते हैं .
2. Taj Mahal 1989
अगर आपको 90s का जमाना याद करना है तो यह शो पूरी तरह से आपके लिए है , शो की कहानी 1989 की दिखाई गयी है जहा आप कई सारे किरदार देखते हैं , यह एक लव स्टोरी और रिलेशनशिप के आधार पर बनाया गया शो है .
जिसे देखते हुए आपको 90s की फीलिंग आती है, उस टाइम का फैशन उस टाइम के बोलने का तरीका , कैसे उस समय लोग अपना प्यार एक्सप्रेस करते थे ये सभी छोटी छोटी डिटेल्स आपको इस शो में नज़र आयेंगी .
Taj Mahal 1989 एक ऐसी Web Series है जहाँ पर आपको फालतू का अब्युसिव कंटेंट नहीं दिखाया गया है जिससे इसकी कहानी बहुत ही रिलेटेबल लगती है . अगर आपको भी रियल लाइफ किरदार और उनसे जुड़े नैरेटिव देखना पसंद है तो यह वेब सीरीज आप जरुर देखे .
3. Jamtara
नम्बर 3 पर है Jamtara , Jamtara इस साल की सबसे पहली रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज थी जिसे 1 जनवरी 2020 में Netflix पर स्ट्रीम किया गया था, शो में कुछ यंगस्टर की कहानी देखते हैं जो फ़ोन कॉल के थ्रू लोगो के साथ स्कैम करते हैं .
आपने एस कई फ़ोन कॉल स्कैम के बारे में इंडिया में जरुर सुना होगा जहा कॉलर्स आपको फ़ोन करके आपके कार्ड या बैंकिंग डिटेल लेने की कोशिश करते हैं और इस फ्रौड को ओफिशियन कहा जाता है .
इस शो इसी स्कैम के उपर पूरी कहानी दिखाई गयी है Jamtara एक बहुत ही रियलिस्टिक शो है जो आपको जरुर देखना चाहिए हर एक किरदार ने इस शो में कमाल की एक्टिंग की है की शो देखते हुए आप उन किरदारों को रियल मानने लग जाते हैं .
4. A Simple Murder
Sony Liv की सीरीज A Simple Murder एक डार्क कॉमेडी सीरीज है जहा एक मर्डर के अराउंड एक पूरी स्टोरी बेस है सीरीज में हम एक मनीष का किरदार देखते हैं जिसे Mohammed Zeeshan Ayyub ने निभाया है .
मनीष को गलती से एक भाड़े का गुंडा समझ लिया जाता है और उसे मर्डर करने के लिए कहा जाता है, इसी बीच स्टोरी में कई और किरदारों को भी दिखाया जाता है जिससे स्टोरी और भी इंट्रेस्टिंग हो जाती है .
अमित सैल और सुशांत सिंह ने भी इस वेब सीरीज में एक एहम भूमिका निभाई है और दोनों की ही एक्टिंग खूब अच्छी है.
5. High
इस वेब सीरीज में हम एक शिव नाम के लड़के का किरदार देखते हैं जो की ड्रग अडिक्ट है और इस एडिक्शन की वजह से उसे रिहैब जाना पड़ता है, रिहैब में उसे एक ड्रग का पता चलता है जिसको वो माजिक नाम देता है .
इस ड्रग को फिर वो हर जगह बेचने लग जाता है जिसकी वजह से ड्रग माफिया और पुलिस उसके पीछे पड़ जाती है, शिव का किरदार अक्षय ओबरोए ने निभाया है और बाकी कास्ट ने भी काफी अच्छी एक्टिंग की है .High एक हार्डकोर क्राइम ड्रामा है जिसे आप MX Player पर फ्री में देख सकते हैं .
6. Bicchoo Ka Khel
नंबर 6 पर है Bicchoo Ka Khel वैसे तो इस वेब सीरीज को कुछ ज्यादा पोपुलैरिटी नहीं मिली, शो की कहानी को आप एक डार्क कॉमेडी के तौर पर देख सकते हैं जहाँ हम एक रिवेंज से जुडी कहानी देखते हैं .
Bicchoo Ka Khel एक एंटरटैनिंग शो है जिसका नैरेटिव आपको काफी पसंद आयेगा और शो में दिखाई गयी कई सिचुएशन आपको हसाती भी हैं, दिवेंदु शर्मा और जीशान कादरी के सीन्स इस शो के बेस्ट पार्ट हैं जिसकी लिए आप इस सीरीज को एक बार तो जरुर देख सकते हैं.
7. Avrodh
Uri The Surgical Strike अगर आपको पसंद आई थी तो यह शो भी आपके लिए ही है, Avrodh में हम सर्जिकल स्ट्राइक के अराउंड हुई प्लानिंग को देखते हैं जहाँ आपको अमित साद , नीरज काबी , दर्शन कुमार लीड रोल में नज़र आते हैं .
Avrodh को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने ही अच्छे रिव्युज़ दिए थे पर शो को फिर भी उतनी पोपुलैरिटी नहीं मिली है , जिस तरह से आम फाॅर्स और इंटेलिजेंस वर्क करती हैं वो इस शो में काफी अच्छे से दिखाया गया है .
8. The Gone Game
The Gone Game एक बहुत ही नयी तरह की वेब सीरीज है जिसे लॉकडाउन के दौरान ही शूट किया गया है , सीरीज में हम एक कोविड से जुडी कहानी देखते हैं जहाँ एक किरदार की Covid की वजह से मौत हो जाती है .
पर कुछ टाइम बाद उसकी फॅमिली के सामने ऐसी चीज़े आती हैं जिसकी वजह से यह लगता है की वो अभी भी जिन्दा है यह बस शो की थोड़ी सी कहानी थी और शो देखते हुए आपको कई सार और ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिलेंगे .
यह सीरीज लॉकडाउन के दौरान ही शूट की गयी है तो सभी एक्टर्स ने यह सीन्स अपने फ़ोन से खुद ही शूट किये हैं , The Gone Game एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग शो है और आगे फ्यूचर में भी आपको इसी तकनीक से बनाये कई शो मिलने वाले हैं और इस शो को आप Voot पर देख सकते हैं .
9. Bad Boy Billionaires
जैसा की हम जानते हैं की रीसेंटपस्त में बहुत फेमस पर्सनैलिटीज़ ने हमारी कंट्री में कुछ ऐसी फ्रौड्स किये हैं जिसने इंडिया के बैंकिंग सिस्टम से लेकर इंडिया की इकॉनमी सबको हिला कर रख दिया था .
Bad Boy Billionaires Netflix की डोक्युमेनट्री Web Series है जिसमे Vijay Mallya, Neerav Modi के स्कैम के बारे में बताया गया है, इस डोक्युमेनट्री में रियल लोगो के इंटरव्यूज लिए गए हैं जो इससे पहले कभी मीडिया के सामने नहीं आये थे .
10. Taish
Taish एक बहुत ही हाई ऑन कंटेंट Web Series है जहा एक सेकंड के लिए भी आप बोर नहीं होने वाले हैं, इस शो में हम तीन किरदारों की कहानी देखते हैं जहाँ एक इन्सिडेन्स की वजह से तीनो की लाइफ हमेशा के लिए बदल जाती है और एक रिवेंज से जुड़ा नैरेटिव सामने आता है .
बॉलीवुड में ज्यादातर क्राइम ड्रामा को स्माल टाउन में दिखाया जाता है वाही Taish में आपको यूनाइटेड किंगडम के इंडियन माफिया से जुडी स्टोरी लाइन देखने को मिलती है .Taish में सभी ने बहुत अच्छी परफोर्मेंस दी है लेकिन सबसे ज्यादा अच्छी परफोर्मेंस हर्षवर्धन राणे की है जिन्होंने बाली का किरदार निभाया है .
11. Betaal
नंबर 11 पर है Betaal और यह शो उन लोगो को काफी पसंद आएगा जिन्हें ज़ोम्बी रिलेटेड शोज पसंद आते हैं, शो में हम एक टनल से जुडी कहानी देखते हैं जिसे कर्स्ट माना जाता है और उस टनल को हमेशा गाँव वालो ने शहर के लोगो से बचाके रखा है .
वही दूसरी तरफ हम एक फिक्शनल काउन्टल स्कवाड देखते हैं जिसके कमांडर के रोल में विनीत कुमार सिंह नज़र आते हैं इस स्क्वाड को वो टनल खाली करने भेजा जाता है और वहा जाके उन्हें कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो शायद उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा .
12. Your Honor
शो की कहानी एक हिट एंड रन केस पर बेस्ड है जहाँ एक रेप्युटेड जज के बेटे से एक अक्सिडेंट हो जाता है , इस शो में जिमी शेरगिल ने एक जज का रोल प्ले किया है जो अपने बेटे को इस केस से बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है .
इस वेब सीरीज के हर एक एपिसोड में एक नया ट्विस्ट रिवील किया जाता है, जो कहानी को काफी थ्रिलर बनता है , Your Honor को Sony Liv पर रिलीज़ किया गया था पर अभी भी इस शो को उतनी पोपुलैरिटी नहीं मिली जो ये डिसर्व करता है .
13 . The Forgotten Army
यह काफी हैरानी वाली बात है की The Forgotten Army के बारे में कही भी ज्यादा बात नहीं की गयी यह एक ऐसा वॉर शो है जो हमारी इंडियन हिस्ट्री के ब्रेव स्टोरी सामने लाता है .
शो में हम आज़ाद हिन्द फौज के सोलजर की और उनके इंडीपेंडेंट के लिए लड़ी गयी लड़ाई की कहानी देखते हैं जिसमे सनी कौशल लीड रोल में नज़र आते हैं .
तो यह थी 2020 की कुछ Underrated Web Series जिन्हें आपको एक बार तो जरुर देखना चाहिए , हम आशा करते हैं की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी |
Hi there to all, how is everything, I think every one is getting more from this website, and your views are pleasant in favor of new users.| Marget Raddie Lauro
I randomly stopped by your site but you are really successful Bernette Haydon Sherl
I think this web site has got very good indited subject material blog posts. Kathie Dwight Chaffee
I love this write up thank you. I am a friend of Nada and she shared your site with our group. I just took a shaman course and without realizing it have been on a path slowly leading me into Shaman work. I am not sure how to see it all and use what I am learning but your message really helped me to put a lot of the missing pieces together, thank you and Namaste Beautiful message <3 Kasey Delmar Pergrim
Thank you for some other fantastic article. Please visit my website Situs informasi resukt hk dengan hasil data hk 2020 terlengkap. Elise Berke Arela
Awesome write-up. I am a regular visitor of your web site and appreciate you taking the time to maintain the excellent site. I will be a frequent visitor for a long time. Orsola Doug Rogers
I am grateful to you for this beautiful content. I have included the content in my favorites list and will always wait for your new blog posts.