Kisan Andolan Latest News :दिल्ली के बॉर्डर पर महीनों से कड़कती हुई ठण्ड में किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं , ऐसी कड़कती हुई सर्दी में कई किसान अपनी जान गवा चुके हैं , जहाँ किसान 3 काले कानूनों की वापसी चाहते हैं वाही सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हट रही जिसके चलते यह आन्दोलन और भी लंबा खीचता चला जा रहा है .
अब हाल ऐसा है की दिल्ली के टिकरी, गाज़ीपुर और सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर लोहे की तेज़ धार वाली कीलें लगा दी गयी हैं , लेकिन किसानो के हौसले टस से मस नहीं हुए किसान आज भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं .
अब हाल ही में अमेरिका की पॉप स्टार Rihanna जो की एक बहुत ही फेमस सिंगर हैं उन्होंने भारत में चल रहे किसान आन्दोलन का पक्ष लेते हुए एक ट्वीट कर दिया जिसके बाद एक के बाद एक इंटरनॅशनल सेलेब्रिटीज और पोलीटिशियन के ट्वीट्स आने लगे .
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
अब इसी पर हमारी फ़ौरन मिनिस्ट्री को बीच में आना पड़ा और एक स्टेटमेंट जारी करना पडा, किसान आन्दोलन पर Rihanna और बाकी इंटरनॅशनल सेलेब के बोलने पर जहाँ बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स इनके बीच में दिवार बनके खड़े हुए हैं .
उन्होंने कहा है की किसान और सरकार अपना मामला सुलझा लेंगे बाहर के लोगो से हमे यह राय नहीं चाहिए ,वही स्वरा भास्कर ( Swara Bhasker) का बयान आया है की जो भी लोग यह सब कह रहे हैं वो बहुत ही स्वार्थी हैं .
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
Rihanna के एक ट्वीट पर इतना बवाल क्यों हो रहा है ,जब यूएस में जोर्ज फ्लोइड की डेथ हुई थी तब ब्लैक लाइफस मैटर करके बॉलीवुड के सभी सेलेब्स ने ट्वीट किया था यानी की यहाँ की सलेब्स ने भी उनके मामले में दखल अंदाजी दी थी .
तो आज जब इंडिया में किसान आन्दोलन चल रहा है जब इतने महीनो से किसान सड़कों पर बैठे हैं प्रोटेस्ट कर रहे हैं उसमे अगर कोई बाहर के सेलेब्स बोलते हैं तो इंडिया वालो को तकलीफ क्यों होती है .
स्वरा ने यह भी खा है की इस मामले को इंटरनल बता कर इंडिया को पुरे इंटरनेशनल लेवल से कट करने की कोशिश की जा रही है, स्वरा यह भी कहती हैं की सबसे पहले हमे यह समझना होगा की आन्तरिक मामला होता क्या है .
कही किसी के साथ अत्याचार हो रहा है तो उसे आतंरिक मामला बता दिया जायेगा क्या .अगर ऐसा है तो हमे भी किसी मुद्दे पर बात नहीं करनी चाहिए हमे भी सिर्फ उन्ही मुद्दों पर बात करनी चाहिए जो हमारे देश का है .
स्वरा ने सरकार पर भी हमला किया सरकार को डबल स्टैण्डर्ड बताते हुए कहा की जब म्यांमार में तख्ता पलट रहा था तब सरकार ने अपनी स्ट्रोंग राय रखी थी, यानी की सरकार खुद दुसरो के मामले में सोचती है .
तो फिर जब खुदके मामले में बाहर के लोग बोल रहे हैं तो क्यों तकलीफ हो रही है, स्वरा भास्कर किसान आन्दोलन का हिस्सा बन चुकी हैं उन्होंने आन्दोलन में जाकर किसानो की तस्वीरे शेयर की थी .
जिसमे उन्होंने बताया था की यह किस एंगल से आपको आंतकवादी नज़र आते हैं , इसके साथ ही स्वरा भास्कर के साथ साथ साथ गौहर खान ने भी यही राय दी है और कुबरा सेठ की भी यही राय है .
One Comment on “Rihanna के सपोर्ट में आई ये Bollywood Actress, जानिए क्या कहा |”