विवादों से स्टार्स का चोली दामन जैसा रिश्ता रहा है, कई रीज़नस की वजह से अक्सर स्टार्स विवादों में फास जाते हैं, लेकिन आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएँगे जो बोल्ड और विवादित एड्स के चलते सुर्ख़ियों में आ गए .
इन एड्स के चलते स्टार्स ना सिर्फ विवादों में आये बल्कि कुछ के खिलाफ तो शिकायत भी दर्ज हुई , तो कौन हैं वो स्टार्स आइये जानते हैं .
सबसे पहले इस लिस्ट में जिसका नाम आता है वो है बच्चन परिवार की बहू यानी ऐशवर्या राय बच्चन, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन उस समय विवादों में आ गयी थी जब उनका kalyan Jewellers का एक प्रिंट ऐड जारी हुआ.
ज्वेलरी और डिज़ाइनर कपडे पहने हुए ऐश ने एक पोज़ किया था लेकिन हर किसी का ध्यान उनके पीछे छाता पकडे हुए बच्चे पर था, कम उम्र का सांवला बच्चा रानी की तरह बैठी हुई ऐश्वर्या की सेवा कर रहा था ,
यह बात National Commission For Protection Of Child Rightवालों से देखा ना गया और NCPC ने इस ऐड को तुरंत हटाने की मांग की थी .
दुसरे नंबर पर हैं सना खान , धर्म की राह पर चलने और बॉलीवुड से दूर होने वाली सना खान साल 2007 में एक ऐड के चलते काफी विवादों में रही थीं .
यह एक Macho Underwear का ऐड था , ऐड में दिखाया गया था की न्यूली वेड्स सना खान तलब किनारे अपने पति के कपडे धोती हैं और इस दौरान अंडरवियर धोते हुए सना ने काफी बोल्ड एक्सप्रेशन दिए थे .
इंडियन ऑडियंस को पसंद नहीं आये , कई लोगो के ऑब्जेक्शन जताने के बाद इस ऐड को हटा दिया गया था .
तीसरे नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक लम्बे समय से फेयरनेस क्रीम , Fair And Handsome के ब्रांड अम्बैसेडर रहे हैं .
रंग भेदभाव को कम करने के लिए एक ऑनलाइन कैम्पेन डार्क एंड ब्यूटीफुल की शुरुआत की गयी थी , जिसके सपोर्ट में आमिर खान सहित कई एक्टर्स ने ब्यूट प्रोडक्ट्स प्रमोट ना करने का प्रण लिया था , और इस मामले में शाहरुख खान ने चुप्पी साढ़े रही और लगतार ऐड में काम करते रहे जिसके कारन उन्हें काफी कुछ सुनने को मिला .
इसके बाद आते हैं रणवीर सिंह , रणवीर सिंह कपड़ों के ब्रांड Jack And Jones के चलते काफी सुर्ख़ियों में आ गए थे , ऐड में रणवीर एक लड़की को अपने कंधे पर उठाये नज़र आ रहे थे जिस पर लिखा था , ” Don’t Hold Back Take Your Work Home” .
इसके सामने आते ही रंग दे बसंती के एक्टर्स सिद्धार्थ समेत कई एक्टर्स ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी और शिकायत आने पर कंपनी को शहर में लगे 12 बोर्ड को हटाते हुए माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी बाद में रणवीर ने भी इसके लिए माफ़ी मांगी थी .
इसके अलावा रणवीर एक इनरवियर ऐड के चलते भी सुर्खियों में आये थे इस ऐड में रणवीर एक शार्क को मारते हुए दिखाई दिए थे जिसके उस पर Peta द्वारा आपत्ति जताई गई थी .इसके बाद कंपनी ने ऐड के साथ लिखा था की ऐड में इस्तेमाल की गयी शार्क रबड़ की है और कोई भी जानवर इस ऐड में नहीं दिखाया गया है .
तो यह थे बॉलीवुड के स्टार्स जो अपनी ऐड के चलते विवादों में फस गए थे , बॉलीवुड की इस तरह की खबरे पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहीये