Deepika Padukone और Karan Johar ने मिलकर गोवा का रेप किया है, ये कहना है गोवा के उस रेजिडेंट का जिसमे करण जोहर की फिल्म का शूट चल रहा था .
Deepika Padukon और Karan Johar ने में एक ऐसी हरकत कर दी है जिसकी वजह से अब उन्हें काफी खरी खोटी सुनने को मिल रही है.
दरअसल बात यह है की जहा इनकी फिल्म का शूट चल रहा था उस जगह की एक विडियो शेयर की है और इस विडियो में दिखाया गया है की किस तरह से गोवा के नेरुल एरिया में जहा पर इस शूटिंग हो रही थी वहा पर हाल ही में इस फिल्म का पैकअप हुआ और पैकअप के बाद जितना भी वहा कूड़ा कचरा था ऐसे ही खूले में फेंक कर करण जोहर की टीम चली गयी .
इस कूड़े की विडियो में दिखाया है की किस तरह से डिस्पोज़ल प्लेट, बोतलें, पीपीइ किट्स सब कुछ इसी तरह से गोवा में फेंक कर आ गए हैं काफी बड़े एरिया में करण जोहर ( Karan Johar ) के प्रोडक्शन ( Dharma Production ) का ये कचरा फैला हुआ है .
Next Time Karan Johar & Deepika Padukone pretends to care about the planet , remember that they threw Biomedical waste, including PPEs from health centers & govt hospitals on roadside in Goa. For this, an example should be made out of them. Heavy Fine and Public Shaming needed pic.twitter.com/u5jBsVt3tX
— Navi (@NaviKRStan) October 27, 2020
जिसकी विडियो एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करण और दीपिका को लताड़ा है, इस यूज़र ने कहा है की अगली बार अगर आप दीपिका और करण को प्लैनेट अर्थ को क्लीन रखने की बात कहते हुए देखे तो उससे पहले ये विडियो जरुर देख लें .
और इस यूज़र ने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है की ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आनी चाहिए इनको पब्लिकली शेम करना चाहिए है और इन पर हैवी फाइन लगाना चाहिए .
अब इसी यूज़र की विडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण और करण जोहर को स्लैम करते हुए लिखा है की मूवी इंडस्ट्री मोरल ऑफ़ कल्चर के लिए ही एक वायरस नहीं है बल्कि नेचर के लिए भी खतरनाक है .
Movie industry is not a virus just for the moral fibre n culture of this nation but it has become very destructive and harmful for the environment also, @PrakashJavdekar ji @moefcc see this disgusting,filthy,irresponsible behaviour by so called big production houses, pls help 🙏 https://t.co/EZfzrIWz06
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 27, 2020
इसके बाद कंगना रनौत ने इस पोस्ट में टैग किया है इन्वोर्मेंट मिनिस्ट्री को और फिर लिखा है की प्लीज सर देखिये ध्यान दीजिये की किस तरह से मूवी इंडस्ट्री के बड़े प्रोडक्शन हाउसेस एन्वायरमेंट को गंदा कर रहे हैं .
तो कुछ इस तरह से करण जोहर के सेट की विडियो वायरल हो गयी है रोड साइड पर गजब का कचरा फैला हुआ है, गोवा जो सीटी जानी जाती है अपने नेचर के लिए ग्रीनरी के लिए उसी जगह पर इस तरह की हरकत वो भी Deepika Padukone और Karan Johar जैसे सेलिब्रिटीज के द्वारा काफी शर्मनाक है .