latest bollywood news : जबसे सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सामने आई है उसने पुरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया है. एक के बाद एक बड़ी खरब सामने आ रही अहि और साथ कई बड़े बड़े दिग्गज मूवी माफिया इसमें फसते हुए नज़र आ रहे हैं.
बॉलीवुड का खुलासा
सबसे पहले इसमें nepotism का मामला सामने आया था और फिर groupism किस तरह से मूवी माफिया अच्छे टैलेंट को आगे नहीं बड़ने देते यह सब लोगो के सामने आ गया था और सबने जमकर nepotism और स्टार किड्स का विरोध किया था इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमे सड़क 2 के ट्रेलर पर आये डिसलाइक्स से ही पता चलता है.
जैसे-जैसे सुशांत सिंह राजपुर का केस आगे बढ़ रहा है वैसे ही बॉलीवुड के कई खुलासे हो रहे हैं हाल ही में बात करे तो अब ड्रग्स का एंगल सामने आया है जिसमे बॉलीवुड स्तार्स्त फसते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से NCB द्वारा पूछताछ की जा रही है.

पूछताछ के दौरान यह सामने आया है की सुशांत सिंह राजपूत भी ड्रग्स लेते थे. अब इसी मामले पर स्वरा भास्कर बयान आया है. बयान में स्वरा भास्कर ने ‘ जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ नाम के एक पेज को टैग करते हुए कहा ” अब खुश ? या फिर अभी और भी भद्द पिटवानी बाकी है बेचारे सुशांत सिंह राजपूत की ??
सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर लगाया आरोप
स्वरा का इस मामले को लेकर यह पहला बयान नहीं है इससे पहले वह इस बारे में कई ट्वीट्स कर चुकी हैं, रिया का सपोर्ट करते हुए स्वरा ने कहा

” पहले नेपोटिज्म को लेकर डिबेट शुरू हुआ था, बाद में सुशांत के पिता ने पटना में FIR दर्ज करवा दी और लोग रिया पर शक करने लगे “
——–
“रिया चक्रवर्ती को दोषी पाए बिना ही मर्डरर बोलने लगे, जबकि इस बात का अभी कोई सबूत नही मिला है कि सुशांत की हत्या हुई है.”
——–
“स्वरा का मानना है कि अब तक ऐसे सबूत ही सामने आये है जिनसे यह पता चलता है की सुशांत के परिवार वाले ही झूठ बोल रहे हैं”
स्वरा की छवि अपने विवादित बयानों से घिरी रहती है. और वह अपने बयानों से समय समय पर ट्रोल भी होती रहती हैं हाल ही में वह कंगना राणावत और जया बच्चन वाले मामले में भी कई टिप्पणिया कर चुकी हैं .