उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप की शिकार हुई लड़की ने दम तोड़ दिया है. इस पर पुरे देश को काफी गुस्सा आ रहा है और बॉलीवुड के कई सितारों ने इस घटना की निंदा की है.
स्वरा भास्कर जो की हमेशा ट्रॉल्स के निशाने पर रहती है उन्होंने भी इस केस की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया है और ट्वीट के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है.
क्या कहा स्वरा ने
स्वरा ने अपने ट्वीट पर लिखा की
“अब समय आ गया है कि योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके शासन में यूपी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ीं। उनकी नीतियों ने जाति से जुड़े झगड़े करवाए, झूठे एनकाउंटर्स, गैंगवॉर हुए और उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैली है। हाथरस केस सिर्फ एक उदाहरण है” |
आठवाले पर साधा निशाना
स्वरा ने आठवाले पर साधा निशाना उनकी एक तस्वीर को रीट्वीट किया जिसमे अठावले पायल घोष के साथ महारष्ट्र के राज्यपाल से मुलाक़ात कर रहे थे. स्वरा ने कहा ,
” अच्छा होता अगर मंत्री आठवले जी यह support हाथरस सामूहिक बलात्कार की पीड़िता जिनका आज निधन हुआ- उसे और उसके परिवार को भी देते “