रावण को अच्छा दिखायेंगे और रावण भोला दिखायेंगे , Saif Ali Khan के इस बयान से भडके मुकेश खन्ना और एक के बाद एक Saif Ali Khan को लताड़ते हुए काफी सारे ट्विट्स किये हैं .
दरअसल मामला यह है की Saif Ali Khan एक मूवी कर रहे हैं जिसका नाम है Adipurush, इस फिल्म में वो लंकेश का किरदार निभा रहे हैं जो की रावण से प्रभावित है , और उस किरदार को लेकर Saif Ali Khan ने कहा था.
Actor #SaifAliKhan makes an extremely shocking statement regarding his forthcoming film Adipurush. Saif who plays Ravan's character says Ravan's abduction of Sita Maa will be justified in the film. Ravan's humane side will be shown and his war against Sri Ram will be justified.
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) December 6, 2020
“की हम रावण ने जो सीता का अपहरण किया था उसे जस्टिफाय करके दिखायेंगे ” Saif Ali Khan के इस बयान पर बहुत बड़ा बवाल हो गया था जिसके चलते सैफ को रिप्लेस करने की मांग भी उठी गयी थी.
बाद में सैफ को इस बयान पर लोगो से माफ़ी मांगनी पड़ी , की मैं अपने शब्दों को वापिस लेता हूँ , राम एक हीरो थे उन्होंने सबका सही सोचा .
आपको बता दें की मुकेश खन्ना अक्सर बॉलीवुड के कंटेंट पर सवाल उठाते रहे हैं और इस बार भी वो पीछे नहीं रहे उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिये Saif Ali Khan को जवाब दिया , उन्होंने कहा की
पता नहीं सैफ़ को ऐसा क्यों लग रहा है कि ये इतना आसान है। लंकेश कोई गेंद नहीं जिसे आप जैसा चाहें बल्ला घुमा के मार दें। इसे मैं उनकी नादानी कहूँ या मूर्खता ! उन्हें नहीं पता कि वो देश के करोड़ों भारतीयों की आस्था से खेल रहे हैं।या ये कि उन्हें पता है फिर भी जानबूझकर बोल रहे हैं।
— Mukesh Khanna (@actmukeshkhanna) December 6, 2020
मुकेश खन्ना ने ना केवल अपने बयानों में सैफ अली खान को टारगेट किया बल्कि उन्होंने अक्षय कुमार पर भी हमला बोल दिया उन्होंने कहा की
“लक्ष्मी बम फटा नहीं और एक और हमला बोल दिया गया। मशहूर कलाकार सैफ़ अली खान ने एक इंटर्व्यू में एक आपत्तिजनक ख़ुलासा किया।”
हमने यह देखा है की मुकेश खन्ना अक्सर बॉलीवुड वालो पर हमला करते आये हैं , उन्होंने इससे पहले कपिल शर्मा के शो पर होने वाली कॉमेडी पर सवाल उठाये और इससे पहले एकता कपूर अपने शोज में नग्नता दिखाती हैं उसको भी मुकेश खन्ना कई बार पॉइंट आउट कर चुके हैं |