हाल ही में Bigg Boss Season 14 में कुछ पुराने सीजन के कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है जिनमे से एक कंट्रोवर्सी क्वीन Rakhi Sawant भी हैं , Bigg Boss के शो में राखी सावंत ने चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री ली है और शो में राखी अपनी फनी हरकतों से लोगो का मनोरंजन भी कर रही हैं .
लेकिन ये हस्ती खेलती मज़ाकिया राखी बहुत बड़े फाईनेंश्ल क्राईसेस से गुज़र रही हैं और अपना यह दर्द उन्होंने अपनी हसी के पीछे छुपा लिया है , राखी सावंत बुरी तरह से कंगाल हो चुकी हैं और उनके पास अपना खर्चा तक चलाने के पैसे नहीं हैं .
जी हाँ Rakhi Sawant ने Bigg Boss Season 14 में एंट्री लेने से पहले कई सारे इंटरव्यूज दिए थे जिसमे राखी ने बताया था की वो Bigg Boss Season 14 में इसलिए ही जा रही हैं क्योंकि वो कंगाल हो चुकी हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरुरत है .
इसके पीछे उन्होंने कारण भी बताया था , राखी ने इंटरव्यू में कहा की लोग अचानक से सोच रहे होंगे की मैं कैसे कंगाल हो गयी , मैं सभी को बताना चाहती हूँ की मेरे साथ जिस शक्स ने धोखा धडी की थी वो अब मर चुका है, अब मुझे पैसों की जरुरत है इसलिए मैंने शो के ऑफर को स्वीकार कर लिया .
इतना ही नहीं राखी ने अपने पति को लेकर भी बयान दिया , पिछले साल राखी सावंत की शादी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रही थी और राखी के मुताबिक उन्होंने रितेश नाम के किसी NRI बिसनेस मेन से शादी करली है .
हालांकि उन्होंने अपने पति की पिक्चर कभी दुनिया के सामने शेयर नहीं की , मगर अब राखी ने अपने पति को लेकर बयान दिया है , राखी ने कहा है की
” मेरे पति दुनिया के सामने नहीं आना चाहते है एक साल से ज्यादा समय हो गया है वो मेरे से मिलने तक नहीं आये वो UK में हैं , मेरी शादी भी कई वजह से खतरे में पड़ गयी है जिसका खुलासा मैं Bigg Boss Season 14 में करुँगी “
Bigg Boss के घर में राखी ने हाल ही में रुबीना और अभिनव से यह बात भी की थी राखी ने रुबीना और अभिनव से बात करते हुए कहा था , तुम लोग प्रे करो की मेरा पति इस शो में आये मैंने उन्हें हाथ जोडके बोला की बहुत बड़े शो में हो सके तो एक बार आ जाना .
राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में यह तक बताया था की उनके पास काम और पैसे की कमी थी जिसके बाद उन्होंने सोहेल खान की एक मौका देने के लिए मैसेज भेजा था .
राखी ने इस बारे में कहा था की सोहेल खान ने मेरी बहुत मदद की मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा था की मुझे काम चाहिए और मैं Bigg Boss करना चाहती हूँ, मैं काम मांगने में शर्माती नहीं हूँ, मैंने एक बार अमिताभ बच्चन से भी काम माँगा था और 2020 में मैंने सोहेल को मैसेज किया और लगता है उन्होंने इस बारे में सलमान से बात की है .
राखी आगे कहती हैं की हर कोई अपने जीवन में गलतियां करता है मैंने भी की हैं और मैं सब कुछ खो चुकी हूँ , मैं दिवालिया हो चुकी हूँ, Bigg Boss Season 14 मेरे लिए एक चमकने का मौका है और मैं बॉलीवुड में एक बार फिर जगह बनाना चाहती हूँ .
ज़ाहिर है की Rakhi Sawant की यह कहानी काफी इमोशनल है लेकिन फिर भी इमोशनल होने के बाद भी राखी Bigg Boss Season 14 में सबको हसा रही हैं और एंटरटेन कर रही हैं |