दिल्ली में फार्मर प्रोटेस्ट चल रहे हैं और किसानो की सरकार के खिलाफ जो लड़ाई है वो भी जारी है , 3 कानून के विरोध में दिल्ली से पंजाब और हरियाणा के किसानों के प्रदर्शन की तस्वीरे लगातार आ रही हैं .
दिल्ली के सिन्धु बॉर्डर पर किसान जमा हैं, साथ ही इजाज़त मिलने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी अब किसान जुट रहे हैं , और दुनिया भर से किसानो को जमकर समर्थन मिल रहा है .
जहाँ किसानो के समर्थन में आम इंसान से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियाँ उनके साथ खड़ी हैं वही एक ऐसा भी वर्ग है जो मोदी सरकार की चापलूसी करने में सबसे आगे है , और किसानो के बारे में अपशब्द बोल रहा है और साथ ही कह रहा है की किसानो को गुमराह किया जा रहा है .
इस लाइन में सबसे आगे हैं कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जी हाँ कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपना पक्ष रखती हैं, फिर वो चाहे गलत हो या सही अपने इस बड़बोले पण की वजह से वो समय समय पर ट्रोल होती रहती है .
इस बार कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपनी इस बड़बोले पन में किसानो पर और उसमे भाग ले रही बुज़ुर्ग महिलाओ पर एक गलत टिपण्णी कर दी है , जिसके चलते उनकी काफी किरकिरी हुई है आम इंसानों के साथ साथ पंजाब के नामी गरामी सिंगर्स और एक्ट्रेस ने कंगना को मुह तोड़ जवाब दिया है .
Madam app kisano ke bare meh keh rhe hain ja fir kaun hain yeh Atankvadi kahi woh to nhi jo apne haqq mang rhe hai roads pe aa kr Jai jawan jai kisan @KanganaTeam pic.twitter.com/tZiAdwfk8j
— #I_STAND_WITH_FARMERS (@BawaRanjit) September 21, 2020
जिसके बाद कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने अपने ट्वीट को डिलीट तो कर दिया लेकिन वो यह भूल गयी की यह ज़माना स्क्रीनशॉट का है , जिसके चलते अभी तक पंजाब के बड़े बड़े सिंगर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख रहे हैं .
Ammy Virk, Kanwar Garewal, Ranjit Bawa, Siddhu Musewala के साथ साथ कई बड़े बड़े सिंगर्स ने इस मामले में अपना पक्ष रखा जिसके चलते कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने Ranjit Bawa को ब्लॉक भी कर दिया है .
“You are like our sister, we can not use the language you used for us, to do so would be an insult to our guru” https://t.co/oMn0RBWyoh
— Dushyant (@atti_cus) November 28, 2020
हाल ही में कंगना रनौत को बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी उनके इस बड़बोले पन की वजह से लताड़ा था लेकिन फिर भी कंगना ने इस मामले में बिना कुछ सोचे समझे टिपण्णी दे दी जिसके बाद उन्हें वो ट्वीट डिलीट करना पड़ा .
One Comment on “किसानों को अपशब्द बोलने पर कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां |”