ब्रांड्स ने कुछ मीडिया चैनल्स को सपोर्ट करना बंद कर दिया है , इस बात को लेकर पूरा बॉलीवुड खुश हो रहा है कई सेलेब्स ने ट्विट करके अपनी ख़ुशी जताई है और इसमें सबसे आगे हैं स्वरा भास्कर |
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था की मीडिया को बायकाट करने के लिए एक कैम्पेन शुरू हो चुका है . सबसे पहले TRP स्कंप उसके बाद पूरा बॉलीवुड एक हुआ और 2 मीडिया के खिलाफ कंप्लेंट कर दी .
अब बॉलीवुड के एक होने के बाद कुछ ब्रांड्स एक हो गये हैं और उन्होंने कहा है की हम इस तरह की टोक्सिस मीडिया के रेवेन्यु नहीं देंगे इन चैनल्स पर हम एड्स नहीं देंगे.
इनमे से 2 बड़ी कंपनी हैं पार्ले ( Parle ) और दूसरी है बजाज ( Bajaj ) इन दोनों कंपनी ने पब्लिकली यह बोल दिया है की हम इन मीडिया चैनल्स पर अपना ऐड नहीं देंगे .
जब इन ब्रांड्स ने मीडिया से अलग होने की बात की तो यह खबर सभी तरफ सोशल मीडिया पर फ़ैल गयी जिसमे कुछ लोग यह कह रहे थे की यह कंपनिया सेलेबस को ही अपना ब्रांड अम्बेसेडर बनाती हैं तो इसलिए यह बॉलीवुड के साथ आ गए हैं|
दूसरी तरफ बॉलीवुड इस बात से काफी खुश है और इसमें स्वरा भास्कर ने ट्विट कर के अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है, और सिर्फ स्वरा ही नहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है .
जिसमे से एक हैं कोनकोना सेनशर्मा ( Konkona Sensharma ) और यह भी ब्रांड्स के इस फैसले से काफी खुश हैं . अब जिस तरह से बॉलीवुड एक हुआ है यही बॉलीवुड तब चुप था जब सुशांत सिंह राजपूत का मामला आया था.
बॉलीवुड अगर तब बोला भी तो सिर्फ अपने मतलब के लिए जब जया बच्चन ने पर्ल्यामेंट में जाकर बॉलीवुड के लिए थाली में छेद करने वाली बात कही थी और बाकी सारे मुद्दों से अपना पलड़ा झाड लिया था .
तो अब देखा जा सकता है की जिस बॉलीवुड का सब विरोध कर रहे हैं अब वो किस किस तरह से पूरा बॉलीवुड और ब्रांड्स एक होकर लोगो की आवाज़ को दबा रहे हैं |
This web site is really a walk-through for all of the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and you’ll definitely discover it.
I’d have to check with you here. Which is not something I usually do! I enjoy reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to comment!
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.