कई दिनों से इस बात की काफी चर्चा हो रही है की महाभारत की पूरी टीम जब कपिल शर्मा शो में गयी तब वहा पर मुकेश खन्ना क्यों नहीं दिखाई दिए. मुकेश खन्ना जिन्होंने महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाया था.
वो कपिल शर्मा शो से गायब थे.कुछ लोगों कहा की या तो मुकेश खन्ना को इनवाइट नहीं किया गया या फिर मुकेश खन्ना ने खुद ही इस शो में जाने से मना कर दिया. ऐसे में मुकेश खन्ना के रिएक्शन का इंतज़ार किया जा रहा था. और अब मुकेश खन्ना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
क्या कहा मुकेश खन्ना ने
मुकेश खन्ना ने ट्विटर पर इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है की, ” यह प्रश्न वाइरल हो चुका है की महाभारत शो में भीष्म पितामाह क्यों नहीं.कोई कहता है उन्हें इनवाईट नहीं किया गया, कोई कहता है उन्होंने खुद मना कर दिया |
यह सच है की महाभारत भीष्म के बिना अधूरी है ये सच है कि इन्वाईट ना करने का सवाल ही पैदा नहीं होता| यह भी सच है की मैंने खुद मना कर दिया|
ट्विटर पर मुकेश खन्ना ने बताया की उन्होंने खुद ही उस शो पर जाने से मना कर दिया अब क्यों मना कर दिया इसके पीछे की भी वजह उन्होंने बताई है. उन्होंने लिखा की
“अब लोग कहेंगे की कपिल शर्मा जैसे बड़े शो में जहा पर बड़े बड़े सेलेब्रिटी जाते है वहा पर जाने से अपने कैसे मना कर दिया तो इस्पे लिखा है की बड़े स्टार्स जाते होंगे लेकिन मुकेश खन्ना नहीं जायेगा”
2 Comments on “मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो उड़ाई धज्जियां कहा वाहियाद और घटिया, औरतों के….”