सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर CBI और एम्स ने यह साफ़ कर दिया है की सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की है. अब इस बात पर काफी शोर मचा हुआ है कोई इसे मान रहा है और कोई इस पर विरोध कर रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दौरान कंगना रनौत ( kangana ranaut ) काफी सरे वीडियोस बनाये थे और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमे वो नेपोटिज्म को इसका जिम्मेदार बता रही थी और इसे मर्डर का नाम दे रही थी.
अब इसी के चलते जब CBI ने यह साफ़ कर दिया है की सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर नहीं बल्कि उन्होंने सुसाइड की है तो कई लोग इस चीज़ से खुश हुए तो कई नाराज़ .
इसी बीच ट्विटर पर एक ट्रेंड चल रहा है #KanganaAwardWapasKar बुधवार को दिन बहर यह ट्विट ट्रेंड करता रहा अब इसी को लेकर कंगना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar ) ने बुधवार को कंगना रनौत पर तंज कसते हुए लिखा कि, अब CBI और एम्स ने कह दिया है की सुशांत की मौत सुसाइड है. कुछ लोग तो सरकारी अवार्ड्स वापिस करने वाले थे ना ;
कंगना और स्वरा ने तनु वेड्स मनु में एक साथ काम किया है स्वरा के ट्विट का जवाब देते हुए कंगना लिखती है की ” यदि मैंने एक भी आरोप गलत लगाया हो तो मैं सबी अवार्ड वापिस कर दूंगी. यह एक शत्रिय का वचन है.
कंगना ने अपने इंटरव्यू शेयर करते हुए कहा की ” यह मेरे इंटरव्यू है अगर आप की यादाश्त कमज़ोर है तो आप इन्हें दोबारा देखे अगर मैंने एक भी आरोप गलत लगाया हो तो मैं अपने सारे अवार्ड वापिस कर दूंगी.
मैं एक राम भक्त हूँ , प्राण जाए पर वचन ना जाए. तो इस तरह से कंगना ने स्वरा की ट्विट का जवाब दिया.