Latest Bollywood News In Hindi : हाल ही में पूरा बॉलीवुड एक साथ हो गया है और 34 बड़े प्रोडक्शन हाउसेस ने मिलकर कुछ मीडिया चैनल्स के खिलाफ पेटिशन फाइल कर दी है . जिसमे रिपब्लिक टीवी (Republic tv) और टाइम्स नाउ ( Times Now) का नाम लिया गया है .
बॉलीवुड के इस फैसले पर अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है . उन्होंने बॉलीवुड पर निशान साधते हुए कहा है कि,
“बॉलीवुड के गटर में रेंगने वालो को अब पता चला की कैसा लगता है जब सारे देश के सामने बेइज्जत किया जाता है, निशाना बनाया जाता है इसोलेट किया जाता है क्यों अब कही छुप जाने का या भाग जाने का मन कर रहा है इतने सारे भेडिये हो झुण्ड में अकेले तो नहीं की मन करेगा की मर जाओ”
कुछ इस तरह से कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने बॉलीवुड की धज्जियां उड़ाई है और उनका ट्विट यही नहीं रुकता है इसके बाद कंगना एक और ट्विट करती है जिसमे वो कहती है कि,
” मैं कई सालो से बॉलीवुड में शोषण और बुलिंग की शिकायत कर रही हूँ और आज उसी कारण एक कलाकार की मृत्यु हो गयी अगर सुशांत की मृत्यु के बहाने बॉलीवुड का ये गटर साफ़ हो रहा है तो इनको इतनी दिक्कत क्यों हो रही है इसका भी सारा हिसाब मरे पास है“
ये दो ट्विट कंगना ने हिंदी में लिखे इसके बाद इंग्लिश में भी उन्होंने कुछ ट्विट किये ,
” बॉलीवुड में एक ऐसा लॉ है जो ना खाई लिखा गया है ना दिखाया जाता है और वो ये है की तुम तुमेरी गन्दगी छुपाओ मैं तुम्हारी गंदगी चुपाऊंगा और इसी रुल पर लोग यहाँ चलते है”
“मैं जबसे पैदा हुई हूँ तब से देख रही हु की इस इंडस्ट्री को मुट्ठी भर लोग चला रहे है अब इस इंडस्ट्री में बदलाव कब आयेगा आगे लिखा है की इस इंडस्ट्री में हीरो जो हैं वो सिर्फ एक्ट्रेस को ओब्जेक्टीफ़ाय करते है बल्कि उनका शोषण भी करते है”
आगे कंगना बॉलीवुड के कुछ सुपर स्टार पर तंज कसते हुए बोलती हैं कि,
“की वो सुशांत जैसे यंग एक्टर को आगे नहीं आने देंगे उन्हें तो खुद को 50 की उम्र में स्कूल गोइंग बॉय का रोल करना है ये ऐसे लोग है जो किसी के लिए स्टैंड नहीं लेते है और किसी के साथ कुछ गलत हो भी रहा हो तो यह अन्धो की तरह बिहेव करते है”
अब आप खुद ही समझ जाइये की इस बात को कह कर कंगना किस सुपर स्टार की तरफ इशारा कर रही हैं. वैसे बॉलीवुड को सुशांत सिंग राजपूत के लिए एक होना चाहिए था लेकिन उस समय ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला|