रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स के मामले में पकडे जाने के बाद एक के बाद एक बॉलीवुड के बड़े चहरे सामने आ रहे हैं. NCB लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है और किसी को भी नहीं छोड़ रही. यहाँ तक की दीपिका, सारा और श्रद्धा का मोबाइल भी जप्त कर लिया गया है.
जावेद अख्तर ने कहा की “आज कल के बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर इतने सीरियस रहते है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया की फिटनेस के लिए इतने जागरूक रहने वाले लोग ड्रग्स अडिक्ट लगते है क्या” ?
बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,”मैं कृषि या अर्थव्यवस्था का विशेषज्ञ नहीं हूं. कुछ चैनल मेरे जैसे लोगों को शिक्षित कर सकते हैं जो इन चीजों को नहीं समझते हैं लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.”
ड्रग्स नहीं,शराब पीते हैं
जावेद अख्तर ने कहा की मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए हलाकि मैं शराब बहुत पीता था. मैं उन रिपोर्टर्स की बातो पर ध्यान नहीं देता मैं आज के बॉलीवुड की फिटनेस को देखता हूँ.
उन्होंने कहा की आज कल का बॉलीवुड पहले के बॉलीवुड से एक दम अलग है. आज कल के एक्टर एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी सोचते है वह 2 घंटे जिम में लगाते है क्या कही से भी उन्हें देखके लगता है की वह ड्रग्स अडिक्ट होंगे.
मीडिया पर साधा निशाना
कुछ दिन पहले जावेद अख्तर ने मीडिया पर निशाना साधते हुए करन जोहर के बचाव में कहा की
” अगर करन जोहर ने कुछ किसानो को भी अपनी पार्टी में बुलाया होता तो टीवी चैनल्स की जिंदगी आसान हो जाती. उन्हें करन की पार्टी और किसानो में से किसी एक को नहीं चुनना पड़ता. करण की पार्टी हमारे चैनेल की दूसरी सबसे फेवरेट पार्टी है”