मिथुन चक्रवर्ती ( mithun chakraborty ) के बेटे महाअक्षय पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक लड़की ने बलात्कार आरोप लगाया है और साथ ही जबरदस्ती अबो्र्ट कराने का आरोप लगाया है .
पूरा मामला यह है की 2015 में महाअक्षय ने कोल्ड्रिंक के अन्दर एक नशीला पदार्थ मिलाकर उस लड़की को पिला दिया था और उसका शारीरिक शोषण किया था .
इसके बाद उस लड़की को गलत ढंग से शादी का झांसा दिया की मैं तुमसे प्यार करता हूँ और तुमसे शादी करूँगा और लड़की उस बात में उलझ गयी और अगले चार साल तक यह साथ रहे और मिथुन के बेटे उस लड़की का शारीरिक शोषण करते रहे और उस लड़की को मेंटली टौरचर भी करते रहे .
अब उस लड़की ने महाअक्षय के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है ओशिवारा पुलिस स्टेशन में और साथ ही आपको बता दे की लड़की ने यह भी बोला है की उन्हें जबरदस्ती अबोर्शन कराने को भी बोला है .
लड़की ने कहा की उनकी जानकारी के बिना उसे ऐसी दवाइयां खिलाई गयी जिसकी वजह से उनका बच्चा अबौर्ट हो जाए .तो इस तरह के 2 बड़े आरोप लगे है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर .