Bigg Boss में उठा Nepotism का मुद्दा एक आउट साइडर ने लगाया कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर नेपोटिस्म का इलज़ाम चलिए आपको बताते है की क्या है पूरा मुद्दा .
बिग बॉस का एक नया टीज़र आय है जिसमे यह दिखाया गया है की नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है , ऐसे में राहुल वैदया ( Rahul Vaidya ) जो की एक सिंगर हैं , वो अपने नॉमिनेशन में जान कुमार सानु का नाम लेते है.
नॉमिनेशन के पीछे राहुल अपना रीज़न बताते है की उन्हें लगता है की जान कुमार सानु एक नेपोटिस्म प्रोडक्ट ( nepotism) हैं , जान कुमार सानु के लिए नेपो किड कहना ये भर बैठी जान कुमार सानु की माँ को बिलकुल पसंद नहीं आया .
रीता जो की कुमार सानु की पहली पत्नी है और कुमार सानु से उनके तीन बेटे हैं उन्होंने उसके बाद एक मीडिया इंटरव्यू किया जिसमे वो राहुल वैदय पर भड़कती नज़र आई हैं .
उन्होंने यह तक कह दिया की राहुल वैदया को कहो की खेले गेम में अच्छा खेले लेकिन अपमी लिमिट में रहे , उन्होंने ने आगे कहा की मेरे 2 बेटे हैं एक गर्फिक डिज़ाइनर और एक इंजिनियर हैं वो भी गाते हैं और राहुल से अच्छा गाते हैं .
लेकिन वो कभी बाहर इस तरह से फ्लौंट नहीं करते क्योंकि उन्हें सिंगर नहीं बनना उनकी बात यही खत्म नहीं होती है वो ये तक कहती हैं की, राहुल वैदय को ऐसा लगता है की जान कुमार सानु जो की इस शो में नेपोटिस्म के दम पर है तो राहुल जो की एक आउट साइडर हैं वो कैसे एक ही प्लेटफार्म पर साथ हैं .
राहुल वैदय यहाँ तक कैसे पहुंचे अगर इस इंडस्ट्री में नेपोटिस्म है तो, उन्होंने कहा की अगर जान कुमार सानु अपने पिता के दम पर यहाँ है तो उनके पिता ने 23 हज़ार गाने गाये हैं .
अगर ऐसा होता तो जान कुमार सानु कम से कम 23 गाने तो गाते लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जान कुमार सानु आज जो भी हैं अपने दम पर हैं , अब देखना यह है की सलमान खान का इस पर क्या रिएक्शन होता है .
क्योंकि हाल ही में सलमान खान ( Salman Khan ) और काफी बड़े स्टार्स और सभी नेपो किड लोगों के निशाने पर हैं तो देखना यह है की क्या सलमान खान अपने ही शो ( Bigg Boss ) हुए इस बवाल को संभाल पाएंगे .