Diljit Dosanjh और Kangana Ranaut के Twitter War के बारे में तो सब जानते ही हैं , अपनी बातों को बड़ी बेबाकी और खुलकर रखने वाली कंगना रनौत ने फार्मर प्रोटेस्ट पर उंगली क्या उठाई ये पंजाब का शेर उन पर ऐसा गरजा की कंगना एक भीगी बिल्ली बन कर रह गयी .
लेकिन अभी भी कंगना और दिलजीत एक दुसरे को टारगेट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं , लेकिन आज हम आपको बतायेंगे की पंजाब म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चहरे Diljit Dosanjh की आखिर क्या है पूरी कहानी .
क्या है Diljit Dosanjh की कहानी
दिलजीत का जन्म 6 जनवरी 1984 में पंजाब के जलंधर जिले में स्थित दोसांझकला गाँव में हुआ , दिलजीत ने अपने गाँव के गुरूद्वारे से अपने गाने की शुरुआत की वो कीर्तन गाते थे और वाही से उन्हें गाने का शौंक चड़ा .
बाद में उन्होंने परिवार में कीर्तन के अलावा पंजाबी और फ़िल्मी गाने भी शुरू कर दिए और बाकी आगे क्या हुआ ये तो सबको पता ही है , वैसे उनका असली नाम दिलजीत नहीं दलजीत सिंह है .
जब वो लोकल लेवल पर थोड़े पोपुलर होने लगे तो उन्होंने अपनी एक परिचित की राय पर नाम बदलकर दिलजीत कर लिया और अपने नाम के आगे अपने गाँव दोसांझकला का नाम लगाया ऐसे में बना इनका पूरा नाम Diljit Dosanjh Wala और अक्सर अपने गानों में इस नाम का जिक्र भी करते हैं .
भले ही अब दिलजीत के सभी गाने हिट होते हैं लेकिन उनका पहला पंजाबी म्यूजिक एल्बम और पंजाबी मूवी एक दम फ्लॉप हुई थी , उनका पहला पंजाबी एल्बम 2004 में इश्क दा उड़ा आड़ा थी जो फ्लॉप रहा पहली पंजाबी फिल्म 2011 में आई थी The Lion Of Punjab जो सुपर फ्लॉप रही , लेकिन इस मूवी का गाना “लक 28 कुड़ी दा” इतना हिट हुआ की आज भी हर पार्टी में बजता है .
कितना पड़े हैं Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh ने सिर्फ 10th क्लास तक ही पढाई की है और वो भी गाँव के स्कूल से , उनके जानने वाले कहते हैं की उन्होंने पैसों की कमी की वजह से ही पढाई छोड़ दी थी और पैसों के लिए ही उन्होंने अपना सारा ध्यान गाने सिखने पर लगाया .
इस दौरान वो लोकल फंक्शन आदि में गाते रहते थे , उन्होंने गाना प्रोफेसर करतार सिंह , एस गोविंदर सिंह और हरिदर शर्मा से सीखा था .
कैसा है Diljit का लाइफ स्टाइल
अगर बात करे दिलजीत के लाइफ स्टाइल की तो Diljit Dosanjh ज्यादातर डिज़ाइनर कपडे ही पहनते हैं , मतलब साधारण Nike, Puma नहीं बल्कि Ralph Lauren, Armani, Calvin Klein उनके मनपसंद ब्रांड्स हैं .
उन्हें महंगे डिज़ाइनर जूतों का भी काफी शौंक है , अपनी एल्बम में वो जो भी कपडे और जूते पहने हुए नज़र आते हैं वो सब अक्सर उन्ही के कपडे होते हैं .
Diljit Dosanjh सोशल मीडिया पर हर मुद्दे को लेकर मजेदार तरीके से अपनी बात रखते हैं , लेकिन अपने परिवार के बारे में आज तक उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की है .
उनके पिता पंजाब रोडवेस में नौकरी करते थे और मान हाउस वाइफ है , और दिलजीत की शादी अभी तक हुई है या नहीं यह अभी तक एक मिस्ट्री ही है लेकिन अंदर की खबरों की माने तो Diljit Dosanjh मैरिड हैं .
खैर अब आप क्या कहना चाहेंगे Diljit Dosanjh के बारे में अपनी राय हमे कमेंट में जरुर बताएं |