वैसे तो बॉलीवुड में कई सेलेब्रिटीज़ है जिनका कोई न कोई पाकिस्तानी कनेक्शन है आज हम आपको बताने वाले है उन सितारों के नाम जिनका पकिस्तान से कोई ना कोई रिश्ता है.
शाहरुख़ खान
शाहरुख के पिता मीर ताज मोहम्मद पेशावर, पाकिस्तान में इंडियन इंडिपेंडेंस एक्टिविस्ट थे। जब भारत और पकिस्तान का बटवारा हाउ तो शाहरुख के पिता माइग्रेट होकर दिल्ली आ गये और उनके ( शाहरुख खान ) चाचा वाही पकिस्तान में रह गए. शाहरुख़ के चाचा गुलाम मोहोम्मद गामा फ्रीडम फाइटर थे.
