Bollywood Latest News In Hindi: Akshay Kumar, Sunil Shetty, Sachin Tendulkar और Lata Mangeshkar इन सब पर अब होगी कार्यवाही , इन सभी के ट्वीट्स की जांच के आदेश दे दिए गए हैं , आपको बता दें की किसान आन्दोलन पर ट्वीट करना इन सेलेब्स को अब भारी पढ़ गया है .
महाराष्ट्र सरकार इन सभी सेलेब्स की जांच करेगी इनसे पूछ ताछ की जाएगी , सरकार को शक है की इन सेलेब्रिटीज़ ने BJP यानी की सेन्ट्रल गवर्मेंट के दबाव में आ कर ये ट्वीट्स किये हैं .
दरअसल इन ट्वीट्स में बहुत सारी चीज़े हैं जो की सेम हैं , जैसे की Amicable शब्द जो है वो सचिन तेंदुलकर , लता मंगेशकर, अक्षय कुमार इन सभी के ट्वीट्स में हैं , इसके अलावा कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी की किस तरीके से अक्षय कुमार और साइना नेहवाल दोनों का ट्वीट एक दम सेम था और तब इन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था .
ऐसे में अब महाराष्ट्रा के होम मिनिस्टरअनिल देशमुख ने इन सभी के ट्वीट्स के जांच के आदेश दे दिए हैं , उन्हें शक है की BJP ने उन पर दबाव बनाया है यह ट्वीट्स करने के लिए .
अनिल देशमुख ने कल एक मीटिंग बुलाई जहाँ उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें सारे स्क्रीन शॉट दिखाए जिसमे इन सेलेब्स की कई सारी चीज़े मैच हो रही हैं , इस मामले में अनिल देशमुख ने जांच के आदेश दे दिए हैं .
इंटेलिजेंस ब्यूरो इन सभी के कमेंट्स की जांच करेगा , अनिल देशमुख को कोरोना हुआ है जिसके चलते वो घर पर हैं और यह मीटिंग ज़ूम कॉल के माध्यम से हुई थी जिस पर यह सब बात हुए और अब इस पर एक्शन लिया जायेगा .
#Maharashtra Home Minister #AnilDeshmukh (@AnilDeshmukhNCP) on Monday ordered a probe into whether the BJP influenced the tweets done by celebs like #BharatRatna's Lata Mangeshkar and Sachin Tendulkar, Akshay Kumar, Saina Nehwal and others on the ongoing #FarmersProtests. pic.twitter.com/cY13JE0hNZ
— IANS Tweets (@ians_india) February 8, 2021
सोशल मीडिया पर यह ट्वीट करके शेयर कर दिया गया है की इन सभी सेलेब्स के ट्वीट्स की अब जांच होगी ऐसे में दिवेंद्र फडनविस जो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम थे उन्होंने इसका विरोध किया है .
अब इस तरह के किसान आन्दोलन के विरोध करना पडा है इन सेलेब्स को भारी इन सेलेब्स के खिलाफ अब एक्शन लिया जायेगा इन सेलेब्स ने उस दिन यह ट्वीट्स किये थे जब इंटरनॅशनल सेलेब्स ने किसान के पक्ष में अपनी बात रखी थी .
बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ट्वीट्स में कहा था की यह हमारे देश का मामला है सरकार और किसान आपस में इस मसले को सुलझा लेंगे हमे हमारे अंदरूनी मामलों पर बाहर के लोग दखल ना करें|