अमेरिका में इस समय सड़को पर जश्न का माहौल देखने को मिला है और इसके पीछे की वजह है अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के Joe Biden की जीत , अमेरिका में Joe Biden ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है .
वाही भारतीय मूल की पहली महिला कमला हैरिस वहा की उपराष्ट्रपति चुनी गयी हैं , इसी पर बॉलीवुड के सितारों ने अपने अपने अंदाज़ में जीत की ख़ुशी जताई है और US President Joe Biden को बढ़िया दी है .
इंडिया की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बधाई देते हुए अपने इन्स्टाग्राम पर लिखा है की ” अमेरिका ने रिकॉर्ड तोड़ संख्या में अपना फैसला सुनाया है , सभी वोटों की गिनती हो चुकी है मैं उन सभी की सराहना करती हु जिन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से कार्य करने का शक्तिशाली प्रदर्शन किया है , राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई , पहली महिला उपराष्ट्रपति, बड़े सपने देखो , कुछ भी हो सकता है , बधाई अमेरिका |
अली फज़ल ने अपने ट्विटर से पोस्ट करते हुए लिखा की ” हे भगवान तो यह वाकई हो गया |
Oh my goddd its happened right????? https://t.co/zM8G41WWfF
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) November 7, 2020
अभय देओल ने मजेदार इन्स्टा पर मीम पोस्ट किया और साथ में लिखा की ” हाँ यह हुआ ”
रितेश देशमुख ने साझा किए अपने विचार
रितेश देशमुख ने भी अपने विचारों को देशी तड़के के साथ साझा किया. उन्होंने अपने माइक्रोब्लोगिंग साइट पर लिखा, ‘अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना. इर्र. ओके बाई-देन.’
काजल अग्रवाल ने दी कमला हैरिस को बधाई
इस 30 अक्टूबर को उद्यमी गौतम किचलू से शादी करने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘पहली महिला और पहली दक्षिण एशियाई उपराष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए कमला हैरिस को बधाई. प्रेरणा.’
गौहर खान ने भी चुनाव परिणाम की बात
वहीं गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दें.’
अनुभव सिन्हा दिया एक संकेत
फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने लिखा, ‘मेरे शब्दों को चिह्न्ति करें यह पहला अमेरिकी राष्ट्रपति होगा, जो कार्यालय के बाहर आकर काम करेगा.’
Mark my words this will be the first American President to be escorted out of office.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) November 7, 2020