सलमान खान ( Salman Khan ) का स्टारडम नहीं लुभा पा रहा है अब लोगों को ,सलमान खान की बातें उनका ह्यूमर और उनके ताने लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं , सलमान भले ही इस शो में कितनी भी विवादित बयान क्यों ना देंदे लेकिन फिर भी यह शो लोगों को नही लुभा पा रहा है .
लेटेस्ट वीक की TRP लिस्ट आ चुकी है और एक बार फिर Bigg Boss 14 को निराश होना पड़ा है टॉप 5 तो क्या इस बार तो टॉप 10 में भी यह शो अपनी जगह नहीं बना पाया है .
इंडियन ऑडियंस को जितना डेली सोप लुभा रहे हैं उतना ये रियलिटी शोज नहीं लुभा पा रहे हैं , इस हफ्ते टॉप पर रहने वाले शो ना का नाम है अनुपमा दुसरे नंबर पर कुंडली भाग्य और तीसरे नंबर पर कुमकुम भाग्य , चौथे नंबर पर छोटी सरदारनी और पांचवे नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा.
ये टॉप शो है टीवी पे TRP के मामले में, अगर बात करे अमिताभ बच्चन के शो KBC की तो वो टॉप 5 में तो नहीं है लेकिन टॉप 10 में है , और सलमान के Bigg Boss को भी kbc ने पछाड़ दिया है .

KBC के साथ साथ कपिल शर्मा का शो भी टॉप 10 के अन्दर ही है , लेकिन Bigg Boss का शो टॉप 10 में तो क्या टॉप 15 में भी नहीं है , और पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार TRP 3 स्लॉट और नीचे आ गिरी है .
Bigg Boss 14 का ये शो 16 नंबर पर है , यह शो न सिर्फ KBC से TRP के मामले में पीछे और कपिल शर्मा शो से TRP के मामले में पीछे है बल्कि IPL भी चल रहा है जिसके कारण कहा जा रहा है की यह शो पीछे है और IPL भी Bigg Boss से TRP के मामले में आगे चल रहा है .