एक्ट्रेस Ameesha Patel के साथ कुछ दिन पहले एक बहुत ही भयानक घटना हो जाती, अमीषा पटेल बताया की किस तरह से वो रेप होते होते बची है .
अमीषा पटेल ने इस पूरी वारदात को बयान किया एक इंटरव्यू के दौरान, बिहार में चुनाव का माहौल है और ऐसे में चुनाव के प्रचार के लिए अमीषा पटेल भी वहा पर गयी थी .
औरंगाबाद के ओब्रा सिटी के लोजपा उम्मीदवार डोक्टर प्रकाश चन्द्र के समर्थन में आज एक रैली निकाली गयी थी इस रैली में अमीषा पटेल को भी शामिल किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा तादात में लोग इकठ्ठा हो सके .
अमीषा पटेल ने बताया की उन्हें इस रैली के बारे में सब कुछ गलत और झूठ बताया गया और उम्मीदवार डोक्टर प्रकाश के बारे में अमीषा पटेल ने कहा की बहुत ही घटिया इंसान हैं मुझे ब्लैकमेल तक किया .
अमीषा पटेल ने बताया की किस तरह से उन्हें ओबरा जाने से पहले बताया गया की यहाँ से सिर्फ 2 घंटे का रास्ता है लेकिन जब हम निकले तो हमे इससे कही ज्यादा समय बल्कि 3 घंटे का समय लगा .
इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने ये भी बताया की शाम की उनकी रिटर्न फ्लाइट थी लेकिन डोक्टर चन्द्रा ने उन्हें जबरदस्ती प्रचार करने को कहा और जब अमीषा पटेल ने मना किया तो डोक्टर चन्द्रा ने उन्हें यह तक धमकी देदी की अगर तुमने बात नहीं मानी तो तुम्हे यही छोड़ कर चले जायेंगे इसी गाँव में .
इसके आगे अमीषा बताती हैं की इसके बाद डोक्टर चन्द्रा ने उन्हें जबरन भीड़ के बीच जाने को कहा ना कोई सेक्योरिटी ना कोई बॉडी गार्ड ऐसे में हज़ारों लोगो के बीच अमीषा कैसे जा सकती है .
अमीषा ने बताया की लोग हर तरफ से गाडी को ठोक रहे थे और बाहर कपड़े उछाल रहे थे अगर ऐसे में मैं बाहर निकल जाती तो शायद मेरा रेप ही हो जाता .
अमीषा ने बताया है की इस चुनाव का प्रचार उनके लिए बहुत ही भयानक रहा है शाम को वो वापिस लोटने में ही इतनी लेट हो गयी की उनकी फ्लाइट छूट गयी .
होटल वापिस आकर भी अमीषा पटेल ( Ameesha Patel ) इतनी घबराई हुई थी की ना कुछ खा सकी और ना ही सो सकी इनफैक्ट अमीषा पटेल ने अपने ऑडियो में यहाँ तक कहा की जो इंसान एक मेहमान के सतह ऐसा सुलूक कर रहा है वो जितने के बाद आम जनता के साथ क्या क्या करेगा .
आपको बता दे की कई बार सेलेब्रिटीज़ को ले जाया जाता है इस तरह के प्रचार करने के लिए और इसी प्रचार के दौरान इस तरह की हरकत हुई अमीषा पटेल के साथ .