हाथरस का मामला इतना बढ़ गया है की हर कोई आज कल इसको लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर एक्ट्रेस और हर पार्टी के नेता, पूरा देश इस मामले को लेकर काफी भड़का हुआ है तो वही कुछ नेता अपनी राजनीती चमकाने में लगे हुए हैं.
हाल ही में आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के नेता और पूर्व एमएलए संदीप कुमार ने ट्विट करते हुए सोनू सूद पर टिपण्णी की है और हाथरस मामले में सोनू सूद पर सवाल उठाया है .
संदीप कुमार ने अपने ट्विट में लिखा कि, बहुजन समाज के लोगों बताओ इस आदमी ने हमारी बहन मनीषा के लिये कुछ बोला क्या ….?@SonuSood
हाथरस में एक युवती के साथ बहुत क्रूरता पूर्वक उसका रेप करके उसे मार दिया गया है. और उसकी लाश को रात के समय बिना किसी की अनुमति के पुलिस द्वारा जला दिया गया है. उत्तर प्रदेश में यह मामले लगातार बड़ते जा रहे है. और इस पर एक तरीके की राजनीति देखने को मिल रही है.
हर कोई एक दुसरे पर इलज़ाम लगाता हुआ एक दुसरे को नीचे धकेलता हुआ नज़र आ रहा है. और आम आदमी पार्टी के इस नेता ने सोनू सूद को भी इन विवादों में घसीटने की कोशिश की है और उसके बाद खुद सोनू सूद ने उनके इस सवाल जवाब दिया है.
सोनू सूद ने अपने जवाब में एक अपने एक पुराने twit का स्क्रीन शॉट लेकर पोस्ट किया है और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है की, हमारी बहन के जाने से इस देश के साथ साथ मेरा भी दिल टूटा था मेरे भाई #manisha_valmiki #HathrasCase
सोनू सूद के जवाब देते ही उनके फैन्स ने संदीप कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोनू सूद ने कोरोनावायरस में लॉक डाउन के दौरान जरुरत मंद लोगो की काफी सहायता की है बहुत से लोगो को उनके घर पहुचाया है और बहुत से लोगो को रोज़गार दिया है.
कितने ही बच्चो को शिक्षा का अवसर प्रदान किया है और आज भी उसी तरह से वह लोगो की मदद कर रहे हैं आज भी लोग उनसे मदद मांग रहे है. और ऐसे मामलो में उन पर बेबुनियाद सवाल उठाना बेकार है जबरदस्ती उन्हें विवादों में घसीटा जा रहा है.
आप के नेता को सोनू सूद के फैन्स ने बहुत ट्रोल किया आपको बता दे की ये वही नेता है जिनकी 2016 में S#x विडियो वायरल हुई थी और इसी बात पर उन्हें ट्रोल भी किया गया.